Hindi

बजट में होगी बैग भर शॉपिंग, घूमें लखनऊ की 5 सस्ती बाजारें

Hindi

भारत के सबसे सस्ते बाजार

जब बात सस्ते बाजारों की आती है तो सबसे पहला नाम दिल्ली, सूरत का आता है पर यूपी में रहते हैं,ये इंफॉर्मेशन काम आयेगी। दरअसल, हम आपको लखनऊ की सबसे सस्ती बाजारों के बारे में बताएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लखनऊ की सबसे सस्ती बाजार

राजधानी लखनऊ फूड और अदब के लिए ही नहीं बल्कि सस्ती बाजारों के लिए भी जाना जाता है। यहां पर आप की शॉपिंग केवल 10रुपए से 10 हजार तक जा सकती हैं। कोई भी सीजन हो यहां भीड़ रहती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

लखनऊ स्थित आलमबाग मार्केट

सस्ती बाजारों में लखनऊ स्तित आलमबाघ बाजार का नाम जरूर लिया जाता है। यहां, झुमकी, बली, कपड़े, जूते चप्पल की कीमत मात्र 10 रुपए से शुरू होती है। 1 हजार में झोलीभर सामान खरीद लेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

कपूरथला मार्केट

लखनऊ की कपूरथला बाजार भी काफी फेमस है। यहां पर हर चीज की कीमत 100 रुपए से शुरू होकर हजारों तक जाती है। शादी की शॉपिंग के लिए ये बेस्ट मार्केट मानी जाती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लखनऊ की अमीनाबाद मार्केट

अमीनाबाद लखनऊ की सबसे बडी़ मार्केट है। यहां पर सामान सस्ता होने के साथ क्वालिटी का होता है। ये बाजार 12 महीनों गुलजार रहती है। ये इतनी बडी़ है कि आप यहां आकर रास्ता भूल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लखनऊ स्थित भूतनाथ मार्केट

लखनऊ की भूतनाथ बाजार भी लोगों को खूब पसंद आता है। यहां पर किचन और होम डिकोर चीजें काफी सस्ती मिलती है। जिसकी कीमत मात्र 100 रुपए से शुरू होती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लखनऊ स्थित हजरतगंज बाजार

हजरतगंज बाजार सस्ती-महंगी दोनों हैं। यहां पर लगने वाली महिलाओं की बाजार काफी किफायत है। जींस, टॉप से लेकर सैंडल तक सस्ते दामों में मिल जाती हैं। 

Image credits: Pinterest

काली चोटी परांदा दिखेगा लाल, सिल्की बाल पाने मेहंदी में डालें 6 चीजें

घर की छत पर उगाएं काजू का पेड़, फॉलो करें ये टिप्स एंड ट्रिक

विराट कोहली की साली साहिबा के 8 साड़ी,घर -पार्टी में मचा देगी बवाल

बिना मेकअप भी लगेंगी रूपवती, पहनें प्राची देसाई सी 8 साड़ी