ईद के मौके पर आप अपने बैक हैंड पर इस तरह से भरी हुई फिंगर और नीचे एक चांद वाली मेहंदी लगा सकते हैं।
ईद पर आप इस तरह से चांद और फ्लावर के बेल डिजाइन वाली मेहंदी भी फ्रंट हैंड पर लगा सकती हैं। इसका रंग बहुत खूबसूरत आता है।
ईद के मौके पर बैक हैंड पर इस तरह की लटकन डिजाइन मेहंदी बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें चेन पैटर्न दिया हुआ है।
ईद के मौके पर इस तरह की फ्लावर डिजाइन मेहंदी बहुत खूबसूरत बैक हैंड पर लगेगी, जिसमें शेडिंग की डिजाइन दी हुई है।
ईद मिलाद उन नबी के मौके पर आप इस तरह की राउंड शेप मेहंदी भी लगा सकती हैं। इसमें बारीक कोन से अपनी फिंगर को फिल करें।
शेडिंग मेहंदी कोन का इस्तेमाल करके आप फ्रंट हैंड पर शॉर्ट एंड सिंपल फ्लावर डिजाइन मेहंदी लगा सकती हैं।
ईद के मौके पर बैक हैंड पर इस तरह की क्रिस क्रॉस पैटर्न वाली मेहंदी भी बहुत खूबसूरत लगेगी।
जरा ध्यान से! ब्लाउज बनाते समय अक्सर टेलर भैया करते हैं ये 6 गलतियां
सिंपल नहीं साड़ी के साथ खूब खिलेंगे ये Gold Earrings Design
ऑफिस या पार्टी? हर साड़ी के साथ 8 टर्टलेनेक ब्लाउज देंगे HI-FI लुक
ओणम से करवाचौथ तक,लुक में चार चांद लगाएंगी Traditional Gold Jewelry