Hindi

ऑफिस लुक में ना करें ये गलती,ड्रेस से लेकर परफ्यूम तक फॉलो करें ये रूल

Hindi

ड्रेस चुनते समय इन बातों पर करें फोकस

ऑफिस के लिए फॉर्मल ड्रेस, जैसे कॉटन या सिल्क सूट, स्कर्ट, शर्ट्स , पैंट्स और साड़ी चुनें। रंग न्यूट्रल या पेस्टल शेड्स रखें। ज्यादा ग्लॉसी ड्रेस को मत पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

फिटिंग

बहुत टाइट या बहुत ढीले कपड़े पहनने से बचें। आपकी ड्रेस की फिटिंग सही होनी चाहिए ताकि यह आपको आरामदायक महसूस कराए और आपके पर्सनालिटी को निखारे।

Image credits: Instagram
Hindi

रिवीलिंग ड्रेस ना पहनें

स्कर्ट या टॉप पहनती हैं तो उसकी लंबाई का ध्यान जरूर रखें। स्कर्ट घुटनों से नीचे होनी चाहिए। बहुत छोटी या ज्यादा लंबी ड्रेस से ऑफिस का फॉर्मल लुक प्रभावित हो सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कपड़े का मटेरियल

ऐसा मटेरियल चुनें जो आसानी से मैनेज हो सके और जिसमें आप पूरे दिन आरामदायक महसूस करें, जैसे कि कॉटन, लिनन, या पॉलिएस्टर मिक्स।

Image credits: Instagram
Hindi

ज्वेलरी और एसेसरीज़ का सही चुनाव

ऑफिस के लिए हल्की और सादी ज्वेलरी पहनें, जैसे कि छोटे स्टड्स, एक पतली चेन या सिंपल पेंडेंट, और एक ब्रेसलेट।एक सिंपल और एलिगेंट घड़ी पहनना भी आपकी प्रोफेशनल इमेज को निखारता है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैग

अपने बैग को भी फॉर्मल लुक के हिसाब से चुनें। लेदर टोट बैग या स्लिंग बैग अच्छे ऑप्शन होते हैं जो आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा करेंगे और साथ ही स्टाइलिश भी दिखेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

मेकअप

मेकअप को मिनिमल और नेचुरल रखें। हल्का फाउंडेशन, न्यूट्रल शेड लिपस्टिक, और मस्कारा ही काफी है। ब्राइट कलर या हेवी मेकअप ऑफिस के लिए बिल्कुल सही नहीं होता है।

Image credits: instagram
Hindi

हेयरस्टाइल

ऑफिस के लिए हेयरस्टाइल को सिंपल और मैनेजेबल रखें। आप पोनीटेल, बन, या स्ट्रेट बाल रख सकती हैं जो देखने में प्रोफेशनल लगें।

Image credits: insta- malaikaaroraofficial
Hindi

नेल्स और परफ्यूम

नेल्स को क्लीन और ट्रिम्ड रखें। नेल पॉलिश के लिए न्यूट्रल या सॉफ्ट कलर्स चुनें।ऑफिस के लिए हल्के और फ्रेश परफ्यूम का चुनाव करें। स्ट्रॉन्ग और ओवरपॉवरिंग फ्रेग्रेंस से बचें।

Image credits: social media
Hindi

फ्लैट्स या लो हील्स

ऑफिस के लिए फ्लैट्स, बेलीज़, लो हील्स, या क्लोज्ड टो फुटवियर बेहतर विकल्प होते हैं। हाई हील्स से बचें क्योंकि वे दिन भर की भागदौड़ में असुविधाजनक हो सकती हैं।

Image Credits: social media