बनारस की पहचान बनारसी साड़ी की बुनाई और कढ़ाई बहुत ही महीन होती है। साड़ी खरीदते वक्त इसे बेहद गौर से देखें। नकली साड़ी अक्सर मशीन से बनाई जाती हैं, जिनमें बुनाई में अंतर होता है।
असली बनारसी साड़ी में सिल्क और जरी का काम होता है। जिसकी वजह से वजन थोड़ा हैवी रहता है। इसके साथ असली बनारसी साड़ी बहुत ही सॉफ्ट होता है।
बनारसी साड़ी में गोल्डन या सिल्वर धागे जो असली जरी होता है उसका यूज किया जाता है। चेक करने के लिए आप जरी को हल्का रगड़े अगर उसमें खिंचाव आता है और रंग बदलता है तो साड़ी नकली है।
असली बनारसी साड़ी की कीमत ज्यादा होती है। अगर कोई दुकानदार कम कीमत में असली बनारसी साड़ी देने की बात कर रहा है तो फिर उसे बिल्कुल ना लें।
बनारसी साड़ी कई तरह के होते हैं जैसे जंगला, कटान, तनीच और ब्रोकेड। साड़ी खरीदते वक्त डिजाइन के बारे में सारी जानकारी लें। ताकि आप समझ सकतें कि कौन सी साड़ी आपको चाहिए।
असली बनारसी साड़ी खरीदने के लिए दुकानदार से सरकार द्वारा जारी सर्टिफिकेट मांगें। इस सर्टिफिकेट से पता चलता है कि साड़ी वास्तव में बनारसी है। इससे