Hindi

कहीं लग ना जाए चूना, बनारसी साड़ी खरीदते वक्त बरतें ये 5 सावधानी

Hindi

बनारसी साड़ी की बुनाई को नोटिस करें

बनारस की पहचान बनारसी साड़ी की बुनाई और कढ़ाई बहुत ही महीन होती है। साड़ी खरीदते वक्त इसे बेहद गौर से देखें। नकली साड़ी अक्सर मशीन से बनाई जाती हैं, जिनमें बुनाई में अंतर होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी का वेट और सॉफ्टनेस जांचे

असली बनारसी साड़ी में सिल्क और जरी का काम होता है। जिसकी वजह से वजन थोड़ा हैवी रहता है। इसके साथ असली बनारसी साड़ी बहुत ही सॉफ्ट होता है।

Image credits: social media
Hindi

जरी की करें जांच

बनारसी साड़ी में गोल्डन या सिल्वर धागे जो असली जरी होता है उसका यूज किया जाता है। चेक करने के लिए आप जरी को हल्का रगड़े अगर उसमें खिंचाव आता है और रंग बदलता है तो साड़ी नकली है।

Image credits: social media
Hindi

दाम की तुलना करें

असली बनारसी साड़ी की कीमत ज्यादा होती है। अगर कोई दुकानदार कम कीमत में असली बनारसी साड़ी देने की बात कर रहा है तो फिर उसे बिल्कुल ना लें।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी साड़ी के प्रकार पहचानें

बनारसी साड़ी कई तरह के होते हैं जैसे जंगला, कटान, तनीच और ब्रोकेड। साड़ी खरीदते वक्त डिजाइन के बारे में सारी जानकारी लें। ताकि आप समझ सकतें कि कौन सी साड़ी आपको चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

सर्टिफिकेट मांगें

असली बनारसी साड़ी खरीदने के लिए दुकानदार से सरकार द्वारा जारी सर्टिफिकेट मांगें। इस सर्टिफिकेट से पता चलता है कि साड़ी वास्तव में बनारसी है। इससे

Image credits: social media

सूखे तुलसी के पौधे को फेंके नहीं, करें ये काम

गोल्डन नहीं फेस्टिवल में चुनें Latest Silver Embroidered Salwar Suit

ऑफिस लुक में ना करें ये गलती,ड्रेस से लेकर परफ्यूम तक फॉलो करें ये रूल

कर्वी गर्ल्स दिखेंगी मस्त, पूजा में चुनें कपिल शर्मा की Biwi से 8 सूट