Hindi

सूखे तुलसी के पौधे को फेंके नहीं, करें ये काम

Hindi

बनाएं हरी चंदन

सूखी हुई तुलसी के पौधे के जड़ को काटकर सिलबट्टे में पीसकर भगवान श्री कृष्ण को अर्पित करना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

मंजरी अलग करें

सूखी हुई तुलसी की मंजरी को अलग तोड़कर इसे गमले में लगाएं, इससे आप नया पौधा तैयार कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

तुलसी पत्र अलग करें

मंजरी के अलावा आप तुलसी पत्र को भी तोड़कर पूजा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मृत व्यक्ति के शरीर में रखें

यदि आपके पास सूखी तुलसी का पौधा है, तो आप उसे किसी मृत व्यक्ति के शरीर में रखने के लिए भी दे सकते हैं।

Image credits: amazon
Hindi

तालाब या नदी में करें विसर्जित

गमले की तुलसी सूख जाए और आपको उसका किसी भी रूप में इस्तेमाल नहीं करना है, तो आप उसे नदी या तालाब में विसर्जित कर दें।

Image credits: amazon
Hindi

तुलसी का नया पौधा लगाएं

यदि घर के गमले की तुलसी सूख जाए तो उसे तुरंत निकालकर दूसरा नया पौधा लगाना चाहिए।

Image credits: amazon
Hindi

सूखी तुलसी के पौधे के साथ क्या न करें

कभी भी सूखी तुलसी के पौधे को जलाना नहीं चाहिए, साथ ही किसी अशुद्ध स्थान पर भी उसे नहीं फेंकना चाहिए।

Image credits: Amazon

गोल्डन नहीं फेस्टिवल में चुनें Latest Silver Embroidered Salwar Suit

ऑफिस लुक में ना करें ये गलती,ड्रेस से लेकर परफ्यूम तक फॉलो करें ये रूल

कर्वी गर्ल्स दिखेंगी मस्त, पूजा में चुनें कपिल शर्मा की Biwi से 8 सूट

Eid Milad 2024 पर हाफ हैंड की 8 लेटेस्ट और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन