Hindi

घर में छिपकली का अंडा देखना किस बात का संकेत है?

बहुत से घरों में छिपकली अपना अंडा देती है, ऐसे में चलिए हमारे एस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठक से इसके बारे में जानते हैं, कि यह शुभ होता है या अशुभ।

Hindi

इस देवी से है छिपकली का संबंध

छिपकली को सीधा संबंध मां लक्ष्मी से बताया गया है। ऐसे में यदि आप घर पर छिपकली देखते हैं, तो वह किसी शुभ कार्यों की ओर संकेत करता है।

Image credits: Shutterstocks
Hindi

घर में छिपकली का अंडा देखना शुभ या अशुभ

घर में छिपकली का अंडा देखना शुभ माना गया है, इसके अलावा सपने में भी आप अंडे देखते हैं, तो यह भी शुभ संकेत है।

Image credits: freepik
Hindi

घर में छिपकली का दिखना शुभ या अशुभ

बता दें कि घर में दो छिपकलियों का एक साथ दिखना शुभ माना गया है, यह आपसे किसी बाहरी व्यक्ति के जुड़ने का संकेत है।

Image credits: freepik
Hindi

छिपकली को लड़ते देखने से क्या होता है?

घर में यदि दो छिपकली आपस में लड़ रही है, तो हो सकता है आपका आपके साथी के साथ मनमुटाव या परिवार के बीच मनमुटाव हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

सपने में छिपकली के अंडे देखने से क्या होता है?

सपने में छिपकली का अंडा देखना इस बात का संकेत है कि आपके ऊपर किसी का अधिक बोझ है और आप जल्द ही नए करियर, नया घर और जीवन में प्रवेश कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

स्त्री के बाएं अंग में छिपकली गिरने से क्या होता है?

बता दें कि यदि छिपकली स्त्री के बाएं और पुरुष के दाएं अंग में गिरे तो यह शुभ संकेत है, वहीं ये स्त्री के दाएं और पुरुष के बाएं अंग में गिरे तो अशुभ होता है।

Image Credits: freepik