डांडिया नाइट पर सखी-सहेली बोलेंगी खूब सरस छे, पहनें तो 8 चनिया-चोली
Hindi

डांडिया नाइट पर सखी-सहेली बोलेंगी खूब सरस छे, पहनें तो 8 चनिया-चोली

ब्लू एंड रेड चेक्स पैटर्न लहंगा
Hindi

ब्लू एंड रेड चेक्स पैटर्न लहंगा

नवरात्रि के मौके पर डांडिया नाइट में आप प्योर कॉटन में ब्लू और रेड कलर का इस तरीके का चेक पैटर्न का लहंगा कैरी कर सकती हैं, जिसमें ब्लाउज पर कौड़ियों की लटकन दी है।

Image credits: social media
व्हाइट एंड पिंक कॉम्बिनेशन करें कैरी
Hindi

व्हाइट एंड पिंक कॉम्बिनेशन करें कैरी

डांडिया नाइट पर व्हाइट, रेड और पिंक कलर का कॉम्बिनेशन बहुत एलिगेंट लुक आपको दे सकता है। इसमें घेरदार लहंगा, पिंक ब्लाउज और व्हाइट और पिंक कलर की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: social media
ग्रीन लहंगा विद पेप्लम स्टाइल ब्लाउज
Hindi

ग्रीन लहंगा विद पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

नवरात्रि के मौके पर आप इस तरीके का बॉटल ग्रीन फ्रिल लहंगा कैरी कर सकती हैं। इसके साथ शॉर्ट ब्लाउज पहनें और ऊपर से पेप्लम स्टाइल जैकेट कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

रेड, ग्रीन, येलो कॉम्बिनेशन

मल्टी कलर लहंगा कैरी करने के लिए आप इस तरीके का रेड-ग्रीन लहंगा और चुन्नी कैरी कर सकती हैं, जिसमें हैवी येलो कलर की बॉर्डर दी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर ब्लैक लहंगा

डांडिया नाइट में ब्लैक कलर का मिरर वर्क किया हुआ लहंगा भी आपको बेहद खूबसूरत लुक दे सकता है। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहने और ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: social media
Hindi

लहरिया पैटर्न लहंगा

नवरात्रि के मौके पर अगर आप सोबर लहंगा कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके का मल्टी कलर लहरिया लहंगा और चुन्नी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ प्लेन पिंक कलर का ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

मल्टी कलर घेरदार लहंगा

डांडिया नाइट के मौके पर मल्टी कलर लहंगा आपको बेहद खूबसूरत लुक दे सकता है। इसे घेरदार पैटर्न में बनवाएं और उसके साथ वी नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। 

Image credits: social media

फिर छा गईं Triptii Dimri , जबरदस्त है साड़ी में स्कार्फ संग रेट्रो लुक

लिविंग रूम की दीवार होगी मेन अट्रैक्शन,लगाएं लूवर्स के ये 7 डिजाइन

छिपकली के अंडे का घर में दिखना शुभ या अशुभ? जानें संकेत

कहीं लग ना जाए चूना, बनारसी साड़ी खरीदते वक्त बरतें ये 5 सावधानी