Hindi

फिर छा गईं Triptii Dimri , जबरदस्त है साड़ी में स्कार्फ संग रेट्रो लुक

Hindi

तृप्ति डिमरी का रेट्रो साड़ी लुक

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' प्रमोशन के दौरान रेट्रो लुक में दिखाई दीं। एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट वाली ऑलिव ग्रीन कलर की साड़ी पहनी थीं। 

Image credits: our own
Hindi

गले में पहना सेम प्रिंट वाला स्कार्फ

फ्लोरल प्रिंट की सिल्क साड़ी में तृप्ति के सेम प्रिंट वाले स्कार्फ ने सभी का ध्यान खींचा। एक्ट्रेस ने ऑरेंज और ऑलिव ग्रीन साड़ी में रेड मैटल बैंगल पहन चार चांद लगा दिए। 

Image credits: our own
Hindi

पर्ल ईयरिंग्स लगीं खास

एक्ट्रेस ने भले ही कोई हैवी साड़ी न पहनी हो लेकिन हैवी पर्ल स्टड्स और स्ट्रेपी ब्लाउज में तृप्ति ने मानों समां बांध दिया हो। आप भी सिल्क की प्रिंटेड साड़ी संग ऐसा लुक पा सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

डिजिटल प्रिंट सेमी सिल्क साड़ी

साड़ी लुक को इनहेंस करने के लिए आप डिफरेंट स्टाइल के डिजिटल प्रिंट वाली साड़ी ले सकती हैं। सिल्क साड़ी में डिजिटल प्रिंट अलग ही लुक देते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

Sublimation प्रिंटेड सिल्क साड़ी

Sublimation एक प्रकार का प्रिंट होता है जिसे सिंथेटिक फैब्रिक में डिजाइन किया जाता है। अगर आपको ऐसा प्रिंट चाहिए तो आपको मिक्स सिल्क साड़ी खरीदनी पड़ेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्क बैटिक साड़ी

मैल्टेड वैक्स पैटर्न से तैयार की गई Batik Saree भी आप स्पेशल ओकेजन के लिए चूज कर सकती हैं। ऐसी साड़ियों की कीमत 8 से 10 हजार तक हो सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

कलमकारी प्रिंट साड़ी

सिल्क में कलमकारी प्रिंट की साड़ियों में पेन क्रॉफ्ट किया जाता है और फ्लोरा, ह्यूमन फॉर्म मोटिफ्स साड़ी में उकेरे जाते हैं। 5000 में ऐसी साड़ियां आपको मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest

लिविंग रूम की दीवार होगी मेन अट्रैक्शन,लगाएं लूवर्स के ये 7 डिजाइन

छिपकली के अंडे का घर में दिखना शुभ या अशुभ? जानें संकेत

कहीं लग ना जाए चूना, बनारसी साड़ी खरीदते वक्त बरतें ये 5 सावधानी

सूखे तुलसी के पौधे को फेंके नहीं, करें ये काम