Hindi

साड़ी छोड़ फेस्टिव सीजन में चुनें डिजाइनर Banarasee Dresses

Hindi

बनारसी ड्रेस डिजाइन

बनारसी सूट-साड़ी के तो हर कोई पहनता हैं। अगर आप भी नवरात्रि पर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो बनारसी फैब्रिक पर ड्रेस पहन सकती हैं, जो काफी यूनिक लगती है। 

Image credits: instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न ड्रेस

अगर आप कुछ हैवी ढूंढ रही हैं बनारसी पैर्टन पर ऐसी इंडो वेस्टर्न ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। बाजार में इस तरह के आउटफिट 2-3 हजार की रेंज में मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी ब्लेजर-पैंट

वहीं डिफरेंट लुक चाहिए तो श्रद्धा कपूर जैसा बनारसी ब्लेजर विद पैंट ट्राई करें। आप इसे खरीदने के साथ पुरानी बनारसी साड़ी से सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर बनारसी ड्रेस

को आर्ड सेट के एक से बढ़कर एक डिजाइन बाजार में आते हैं लेकिन आप यूनिक ट्राई करते हुए इसे बनारसी फैब्रिक पर चुन सकती हैं। ये थोड़ा महंगा होगा लेकिन प्यारा लगेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी गाउन

बनारसी गाउन भी आउटफिट के लिए अच्छ ऑप्शन है। स्वीटहार्ट नेकलाइन पर आप ऐसा गाउन चुन सकती हैं। ये कई सारे पैर्टन में बजट के हिसाब से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर बनारसी गाउन

ऑफ शोल्डल बनारसी गाउन में प्रियंका चोपड़ा कहर ढा रही हैं। उन्होंने सिल्वर डायमंड नेकलेस के साथ इसे स्टाइल किया है। आप पुरानी साड़ी से इसे रिक्रिएट कर अप्सरा लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

थाई स्लिट बनारसी गाउन

वहीं पार्टी वियर गाउन चाहिए तो इस बार हैवी एंब्रॉयडरी पर कृति सेनन सी थाई स्लिट गाउन चुन सकती हैं। ये स्टाइलिश लग रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्रीड चोटी स्मोकी मेकअप संग लुक कंप्लीट किया।

Image credits: instagram
Hindi

कोर्सेट गाउन

बनारसी डिजाइन में कोर्सेट गाउन पार्टी वियर लुक के लिए अच्छा ऑप्शन है। आप मैचिंग दुपट्टे के साथ इसे वियर महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: instagram

डांडिया नाइट पर सखी-सहेली बोलेंगी खूब सरस छे, पहनें तो 8 चनिया-चोली

फिर छा गईं Triptii Dimri , जबरदस्त है साड़ी में स्कार्फ संग रेट्रो लुक

लिविंग रूम की दीवार होगी मेन अट्रैक्शन,लगाएं लूवर्स के ये 7 डिजाइन

छिपकली के अंडे का घर में दिखना शुभ या अशुभ? जानें संकेत