Hindi

महंगा मस्कारा छोड़ें, आंखों के लिए ऐसे मिनटों में तैयार करें आईलैश जैल

Hindi

आंखों में मस्कारा

आंखों के मेकअप के लिए लड़कियां मस्कारा लगाती हैं जिससे आंखें बेहद खूबसूरत दिखती हैं। आईलैश में ब्लैक कलर का मस्कारा लगाने से आंखों को हाईलाइट करने में मदद मिलती है।

Image credits: pinterest
Hindi

घर पर बनाएं मस्कारा

अगर मस्कारे को कई दिनों तक यूज ना किया जाए तो वो सूख जाते हैं या फिर जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप घर में ही आसानी से आईलैश जैल तैयार कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

एक्टिवेटेड चारकोल से मस्कारा

एक्टिवेटेड चारकोल, बीवैक्स, कोकोनट ऑयल, एलोवेरा जैल से बना मस्कारा स्मज नहीं होता है और बिल्कुल मार्केट वाले मस्कारा जैसा फील देता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऐसे तैयार करें आईलैश जैल

विटामिन ई का तेल, सोया मोम, शिया बटर, ब्लैक मिनिरल पाउडर, कोकोनट ऑयल, कैंडेलिला वैक्स को मिक्स करके आप आसानी से आईलैश जैल तैयार कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कोकोनटऑयल से मस्कारा

अगर आपके पास मस्कारा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री नहीं है तो आप एलोवेरा जैल और कोकोनट ऑयल मिलाकर भी मस्कारा जैसा लुक पा सकती हैं। कुछ मात्रा में बीवैक्स मिलाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

विटामिन E है जरूरी

एलोवेरा जैल नहीं है तो आप सिर्फ विटामिन E के जैल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैल में लेकर थोड़ा कोकोनट ऑयल मिलाकर आईलैश को चमकदार बनाएं।  

Image credits: pinterest
Hindi

बनी रहेगी आंखों की सुंदरता

घर में बनाए गए मस्कारा से आंखों को किसी भी तरीके का नुकसान नहीं पहुंचता है और साथ ही आई लैशेज की ग्रोथ भी होती है। 

Image Credits: pinterest