आंखों के मेकअप के लिए लड़कियां मस्कारा लगाती हैं जिससे आंखें बेहद खूबसूरत दिखती हैं। आईलैश में ब्लैक कलर का मस्कारा लगाने से आंखों को हाईलाइट करने में मदद मिलती है।
अगर मस्कारे को कई दिनों तक यूज ना किया जाए तो वो सूख जाते हैं या फिर जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में आप घर में ही आसानी से आईलैश जैल तैयार कर सकती हैं।
एक्टिवेटेड चारकोल, बीवैक्स, कोकोनट ऑयल, एलोवेरा जैल से बना मस्कारा स्मज नहीं होता है और बिल्कुल मार्केट वाले मस्कारा जैसा फील देता है।
विटामिन ई का तेल, सोया मोम, शिया बटर, ब्लैक मिनिरल पाउडर, कोकोनट ऑयल, कैंडेलिला वैक्स को मिक्स करके आप आसानी से आईलैश जैल तैयार कर सकती हैं।
अगर आपके पास मस्कारा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री नहीं है तो आप एलोवेरा जैल और कोकोनट ऑयल मिलाकर भी मस्कारा जैसा लुक पा सकती हैं। कुछ मात्रा में बीवैक्स मिलाएं।
एलोवेरा जैल नहीं है तो आप सिर्फ विटामिन E के जैल का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैल में लेकर थोड़ा कोकोनट ऑयल मिलाकर आईलैश को चमकदार बनाएं।
घर में बनाए गए मस्कारा से आंखों को किसी भी तरीके का नुकसान नहीं पहुंचता है और साथ ही आई लैशेज की ग्रोथ भी होती है।