क्या आप भी उंगली चाटकर गिनते हैं नोट, तो जानें इससे क्या होता है?
Other Lifestyle Sep 13 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
क्या आप थूक लगाकर गिनते हैं नोट
अक्सर देखा जाता है कि लोग नोटों को गिनने के लिए जुबान से थूक लगाते हैं और फिर उंगलियों की मदद से गिनते हैं। लेकिन ऐसा करने से क्या समस्याएं हो सकती है आइए हम आपको बताएं-
Image credits: pexel
Hindi
सेहत के लिए नुकसानदायक
पैसे चाटकर गिनने से नोट की सतह पर मौजूद कीटाणु उंगलियों पर चिपक जाते हैं और जब आप बार-बार इसे मुंह में डालते हैं, तो बैक्टीरिया सीधे आपके मुंह में जाते हैं।
Image credits: pexel
Hindi
गंदगी और धूल
नोट में गंदगी, धूल और अशुद्धियां हो सकती हैं। अगर आप गिनती करते वक्त मुंह में उंगली डालेंगे, तो गंदगी मुंह के जरिए हमारे अंदर जाने का खतरा रहता है।
Image credits: pexel
Hindi
केमिकल
नोट को प्रिंट करने के लिए स्याही का इस्तेमाल किया जाता है और इसमें कई रसायन भी मिले होते हैं। अनजाने में आप थूक लगाकर इसे गिनते हैं, तो बैक्टीरिया हाथ और मुंह दोनों में जाते हैं।
Image credits: pexel
Hindi
पैसों का नुकसान
अगर आप नोटों की गिनती मुंह की लार लगा कर करते है और नोट अगर पुराना होता है, तो इसके फटने का खतरा भी होता है।
Image credits: pexel
Hindi
अनप्रोफेशनलिज्म
पैसे गिनते समय थूक लगाकर उंगली का इस्तेमाल करना प्रोफेशनल काम नहीं है। यह आपको कस्टमर या पेशेवर के सामने अनहाइजीनिक और अनप्रोफेशनल दिखा सकता है।
Image credits: pexel
Hindi
किस तरह पैसे गिनें
आप ग्लव्स पहन सकते हैं। जिन लोगों के पास बहुत ज्यादा कैश फ्लो होता है उन्हें कैश गिनने वाली मशीन का इस्तेमाल करना चाहिए या गीले टिशू पेपर या स्पंज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।