Hindi

क्या आप भी उंगली चाटकर गिनते हैं नोट, तो जानें इससे क्या होता है?

Hindi

क्या आप थूक लगाकर गिनते हैं नोट

अक्सर देखा जाता है कि लोग नोटों को गिनने के लिए जुबान से थूक लगाते हैं और फिर उंगलियों की मदद से गिनते हैं। लेकिन ऐसा करने से क्या समस्याएं हो सकती है आइए हम आपको बताएं-

Image credits: pexel
Hindi

सेहत के लिए नुकसानदायक

पैसे चाटकर गिनने से नोट की सतह पर मौजूद कीटाणु उंगलियों पर चिपक जाते हैं और जब आप बार-बार इसे मुंह में डालते हैं, तो बैक्टीरिया सीधे आपके मुंह में जाते हैं।

Image credits: pexel
Hindi

गंदगी और धूल

नोट में गंदगी, धूल और अशुद्धियां हो सकती हैं। अगर आप गिनती करते वक्त मुंह में उंगली डालेंगे, तो गंदगी मुंह के जरिए हमारे अंदर जाने का खतरा रहता है।

Image credits: pexel
Hindi

केमिकल

नोट को प्रिंट करने के लिए स्याही का इस्तेमाल किया जाता है और इसमें कई रसायन भी मिले होते हैं। अनजाने में आप थूक लगाकर इसे गिनते हैं, तो बैक्टीरिया हाथ और मुंह दोनों में जाते हैं।

Image credits: pexel
Hindi

पैसों का नुकसान

अगर आप नोटों की गिनती मुंह की लार लगा कर करते है और नोट अगर पुराना होता है, तो इसके फटने का खतरा भी होता है।

Image credits: pexel
Hindi

अनप्रोफेशनलिज्म

पैसे गिनते समय थूक लगाकर उंगली का इस्तेमाल करना प्रोफेशनल काम नहीं है। यह आपको कस्टमर या पेशेवर के सामने अनहाइजीनिक और अनप्रोफेशनल दिखा सकता है।

Image credits: pexel
Hindi

किस तरह पैसे गिनें

आप ग्लव्स पहन सकते हैं। जिन लोगों के पास बहुत ज्यादा कैश फ्लो होता है उन्हें कैश गिनने वाली मशीन का इस्तेमाल करना चाहिए या गीले टिशू पेपर या स्पंज का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। 

Image credits: Freepik

चबी गर्ल्स को 100 टका स्लिम ट्रिम दिखा सकते हैं ये 7 इंग्लिश कलर

नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाने से क्या होता है?

महंगा मस्कारा छोड़ें, आंखों के लिए ऐसे मिनटों में तैयार करें आईलैश जैल

करवाचौथ पर हुस्नपरी दिखेंगी आप, वियर करें 8 Latest Blouse Design