छोटी सी सेफ्टी पिन है बड़ी कमाल की, ठीक करें बड़े से बड़ी चीज
Other Lifestyle Sep 13 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
सेफ्टी पिन का इस्तेमाल
सेफ्टी पिन का इस्तेमाल साड़ी दुपट्टे को सिक्योर करने के लिए किया जाता है, लेकिन यह सेफ्टी पिन काफी हेल्पफुल हो सकती है जिससे आप कई और चीज भी ठीक कर सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
फटे कपड़ों को सिलें
जल्दबाजी में अगर आपका कोई कपड़ा उधड़ गया है, तो आप इसे सिलने की जगह इस पर सेफ्टी पिन लगा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
किचन में यूज करें
किचन में सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करना बहुत मददगार हो सकता है। आप किचन बैग्स या पाउच को एक सेफ्टी पिन में लगाकर हैंग कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
होल्डर के रूप में करें इस्तेमाल
बड़ी सी सेफ्टी पिन को हैंग करके आप इसमें कोई भी लटकाने की चीज डाल सकते हैं। आप अपने बेल्ट, स्कार्फ, स्क्रंची आदि को उसमें होल्ड कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ज्वेलरी को ठीक करें
अगर आपकी ज्वेलरी का हुक टूट गया है, तो आप इसे बंद करने के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप हुक की जगह सेफ्टी पिन लगाएं। इमरजेंसी में यह ट्रिक बहुत कम आती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्दों को ठीक करें
घर में लंबे और ढेर सारे पर्दे लगे है, तो कई बार इसमें गैप हो जाता है। इन गैप को फिल करने के लिए आप बीच में सेफ्टी पिन लगा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
इयररिंग्स के रूप में करें यूज
आजकल यूनिक इयररिंग्स का काफी ट्रेंड है। ऐसे में आप सेफ्टी पिन में डिफरेंट कलर के बीट्स लगाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
कोनों की गंदगी को हटाएं
सेफ्टी पिन का प्वाइंट बहुत नुकीला होता है, जिसकी मदद से आप आसानी को गंदगी को हटा सकते हैं।