Nita Ambani की जॉर्जेट साड़ी करें रीक्रिएट, सिर्फ खर्च होंगे 500 रुपए!
Other Lifestyle Jul 22 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
जॉर्जेट साड़ी में छाईं नीता
नीता अंबानी एकबार फिर से अपने फैशनसेंस को लेकर छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने ब्लैक जॉर्जेट साड़ी में अपनी सुंदरता का जादू बिखेरा। फुल ब्लैक अटायर में वो स्टनिंग लग रही थीं।
Image credits: instagram
Hindi
इस डिजाइनर की है साड़ी
नीता अंबानी की साड़ी में रेशम से सजा हुआ एक शानदार फ्यूशिया बॉर्डर था और इस पर सोने का जरी का वर्क था। इस साड़ी फेमस बॉलीवुड डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने बनाया है।
Image credits: instagram
Hindi
हैंडमेड साड़ी और ब्रोकेड ब्लाउज
नकाशी और सेक्विन से सजे गोल्ड के जरदोजी मोर पैटर्न के साथ शानदार कढ़ाई वाली इस साड़ी में नीता कमाल की दिख रही थीं। इस हैंडमेड साड़ी के साथ नीता ने ब्रोकेड ब्लाउज पहना था।
Image credits: instagram
Hindi
इतने रुपए में होगा रीक्रिएट
अगर आपका भी मन नीता अंबानी की इस डिजाइनर साड़ी पर अटक गया है तो हम आपके लिए रीक्रिएट ऑप्शन लेकर आए हैं। इस सादगी और खूबसूरती भरे लुक को आप सिर्फ 500 रु. में रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऐसे करें लुक रीक्रिएट
आप ऑनलाइन नीता अंबानी के लुक से मिलती जुलती ये पिंक बॉर्डर वाली ब्लैक जॉर्जेट साड़ी ले सकती हैं। अभी डिस्काउंट में इसे महज 400 रु. में खरीद सकती हैं। ऐसे आप लुक रीक्रिएट कर सकेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
कंट्रास्ट ब्लाउज स्टाइल
अगर आप चाहें तो नीता अंबानी तरह अलग से ब्लाउज डिजाइन कराएं। अन्यथा आप जियो मार्ट से साड़ी लेकर इसे कोई भी कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं जो कि यूनिक स्टाइल देगा।