Cannes 2025 में नितांशी का हेयर स्टाइल बना ट्रेंड, ट्राई करें 7 लुक्स
Other Lifestyle May 16 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
नितांशी गोयल का कांस लुक
नितांशी गोयल 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से चर्चा में रहीं। खासकर उनकी हेयर स्टाइल ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस को ट्रिब्यूट दिया।
Image credits: Instagram
Hindi
नितांशी गोयल की हेयर स्टाइल
नितांशी की चोटी में मोतियों की लंबी स्ट्रिंग लगी है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वैजयंती माला, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान और नूतन जैसी एक्ट्रेस की तस्वीर हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नितांशी की गोटा पट्टी हेयर स्टाइल
नितांशी गोयल के हेयर स्टाइल लुक कमाल होते हैं। आप उनकी तरह गुथ की चोटी बनाकर एक गोटा पट्टी लेस लेकर बालों में क्रिस-क्रॉस पैटर्न बनाएं और नीचे से इसे टाई करें।
Image credits: Instagram
Hindi
शीश पट्टी हेयर स्टाइल
नितांशी गोयल की तरह आप अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स करके सेंटर पार्टीशन करें। सामने से कुछ फ्लिक्स निकालें और ऊपर एक पतली सी गोल्डन शीश पट्टी लगाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
नितांशी की क्यूट हेयर स्टाइल
नितांशी गोयल की तरह आप फ्रंट बैंग्स रखती हैं, तो पीछे से सेंटर पार्ट करके दो क्यूट सी हाफ छोटी बनाएं और एकदम प्यारा सा लुक पाएं।
Image credits: Instagram
Hindi
मेसी ब्रेड करें ट्राई
इंडियन ड्रेस पर आप नितांशी की तरह मेसी ब्रेड भी ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने बालों में सेंटर पार्ट करके गुथ की चोटी बनाई हैं और इस मेसी लुक देने के लिए इसे बैलून इफेक्ट दिया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रेंडी हेयर स्टाइल विद हेयर बैंड
नितांशी की तरह आप सिंपल और ट्रेंडी लुक के लिए कॉलेज या कोचिंग में इस तरह की ओपन हेयर हेयर स्टाइल बना सकती हैं। उसके साथ ड्रेस से मैच करता हुआ चौड़ा हेयर बैंड लगाएं।