Hindi

जन्नत सी हसीन नजर आएंगी आप, मुंह दिखाई में पहनें सोनल चौहान से लहंगे

Hindi

सोनल चौहान का बर्थडे

सोनल चौहान 16 मई को 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनके 8 बेस्ट लहंगा लुक्स जिन्हें आप अपनी मुंह दिखाई सेरेमनी में ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न लहंगा लुक

सोनल चौहान की तरह अगर आप मॉडर्न बहुरानी हैं, तो मुंह दिखाई सेरेमनी में पिंक कलर की प्लीटेड स्कर्ट पहनकर इसके साथ छोटा सा ब्लाउज पहनें और स्टाइलिश लुक के लिए एक लॉन्ग जैकेट डालें।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो फ्लोरल प्रिंट लहंगा

हर कोई आपकी खूबसूरती की तारीफ करेगा, जब आप सोनल जैसे येलो बेस में रेड और ग्रीन कलर का फ्लोरल डिजाइन वाला लहंगा पहनेंगी। इसके डीप नेक ब्लाउज और येलो बॉर्डर वाली नेट की चुन्नी लें।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट लहंगा

अगर आप अपनी एलीगेंस से सभी का दिल जीतना चाहती हैं, तो सोनल चौहान की तरह सेल्फ वर्क किया हुआ फिश कट स्टाइल का ऑफ व्हाइट लहंगा पहनें। इसके साथ 3Dपैटर्न का डीप नेक ब्लाउज स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फ्लोरल प्रिंट लहंगा

यंग गर्ल्स के ऊपर व्हाइट कलर बहुत ही खूबसूरत लगता है। आप व्हाइट बेस में मल्टी कलर फ्लोरल डिजाइन का लहंगा पहनें। इसके साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज और नेट की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहरून लहंगा लुक करें ट्राई

सोनल की तरह आप मेहरून कलर का लहंगा भी पहन सकती हैं। जिसमें कमर के पास सिल्वर कलर का जरी वर्क किया हुआ है। इस पर हैवी वर्क डीप नेक ब्लाउज और नेट की चुन्नी साइड में स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

3D पैटर्न लहंगा

3D पैटर्न लहंगा खूब चलन में है। आप सोनल चौहान की तरह बेज कलर के बेस में 3D फ्रिल डिजाइन का लहंगा पहनें। इसके साथ स्क्वायर नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज और फ्रिल चुन्नी वियर करें।

Image credits: Instagram

बार-बार हाथ देखेंगे पिया, सिंपल नहीं लगाएं Motif Mehndi Designs

'बेशर्म' रंग दिखा सैयां जी को रिझाएं, चुनें Sonal Chauhan सी साड़ी

फिर से रूप निखरेगा नई दुल्हन सा, वट सावित्री में चुनें 5 चुनरी साड़ी

काजोल के साड़ी कलेक्शन से पाएं रिच लुक, यहां से लें आइडिया