Hindi

काजोल के साड़ी कलेक्शन से पाएं रिच लुक, यहां से लें आइडिया

Hindi

ग्रीन साड़ी में लगें बवाल

वट सावित्री पर लाल और पीले रंग की साड़ी पहन कर बोर हो गई हैं, तो आप काजोल से हरे रंग की साड़ी पहनें। ये आपको स्टाइलिश लुक देगा। इसमें गोल्डन थ्रेड वर्क साड़ी को बेहतरीन बना रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

सितारे वाली साड़ी से पाएं क्लासी लुक

इन दिनों सितारे वाली साड़ी ट्रेंड में है, अपने लुक को क्लासी और कूल लुक देना चाहती हैं तो आप भी एक्ट्रेस काजोल जैसी साड़ी खरीदें। ये आपको ऑनलाइन 1500 रुपए तक मिल जाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टनिंग लुक के लिए पहनें साटन साड़ी

अभिनेत्री काजोल ने बेहद खूबसूरत ब्राउन कलर की साटन साड़ी पहनी हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने वी नेक प्रिंटेड ब्लाउज वियर किया है। जो बेहद रिच लुक दे रहा। आप भी इसे कॉपी कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

बनारसी साड़ी में लगें ग्रेसफुल

सिंपल में हैवी लुक पाना चाहती हैं तो इस वट पूजा में येलो बनारसी साड़ी पहनें। इसमें आप सिंपलीसिटी में भी ग्रेसफुल लगेंगी। येलो साड़ी में ग्रीन बॉर्डर साड़ी की खूबसूरती को बढ़ा रहा।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू सिल्क साड़ी में लगें स्टैंडर्ड

ब्लू रंग की सिल्क साड़ी में काजोल बेहद स्टाइलिश नजर आ रही। सिल्क साड़ी के साथ बॉर्डर से मैचिंग ब्लाउज साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है। साथ ही गोल्ड जूलरी जरूर पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

नेट साड़ी में दिखें बवाल

काजोल ने क्रीम कलर की नेट साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज और पूरा सेट पहना हैं। जो काफी बोल्ड लुक दे रहा। हैवी वर्क नेट फैब्रिक की ये साड़ीमाइंड ब्लोइंग लुक दे रहा।

Image credits: pinterest

Online Saree खरीदने में नहीं होगा फ्रॉड, ध्यान रखें 9 Tips

Baby Names: ओस की बूंद पर रखें बेबी के 8 नाम, दादी-नानी भी करेंगी तारीफ

कॉकटेल पार्टी की बन जाएंगी जान! मेकअप के लिए चुनें 5 आईशैडो

आम का रस गिरा और सफेद कपड़ा हुआ खराब? इन 6 टिप्स से करें बेदाग!