Hindi

आम का रस गिरा और सफेद कपड़ा हुआ खराब? इन 6 टिप्स से करें बेदाग!

Hindi

ठंडे पानी से तुरंत धोएं

  • जैसे ही आम का रस गिरे, तुरंत कपड़े को ठंडे पानी में भिगो दें।
  • रगड़कर नहीं धोएं, वरना दाग और गहराएगा।
  • जितना जल्दी आप एक्शन लेंगे, उतनी जल्दी दाग निकलेगा।
Image credits: Metaai
Hindi

नींबू और नमक का उपयोग करें

  • दाग पर नींबू का रस और थोड़ा सा नमक डालें।
  • हल्के हाथ से रगड़ें और 10–15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर ठंडे पानी से धो लें। नींबू का एसिड दाग को तोड़ेगा और नमक स्क्रब की तरह काम करेगा।
Image credits: gemini
Hindi

बेकिंग सोडा और वाइट विनेगर का पेस्ट बनाएं

  • एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें सफेद सिरका की मिलाएं।
  • इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
  • यह कॉम्बिनेशन दाग को धीरे-धीरे खींच लेता है।
Image credits: Metaai
Hindi

दही लगाएं और धूप में सुखाएं

  • दाग वाली जगह पर ताजा दही लगाएं और कुछ घंटों के लिए धूप में रखें।
  • फिर सादे पानी से धो लें।
  • दही का नेचुरल एंजाइम दाग को हल्का करता है।
Image credits: Metaai
Hindi

हाइड्रोजन परऑक्साइड (अगर कपड़ा बहुत कीमती नहीं है)

  • सफेद कपड़े के लिए 3% हाइड्रोजन परऑक्साइड दाग पर लगाएं।
  • कुछ मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
  • यह एक बेहतरीन ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। इसे सिल्क या नाजुक कपड़ों पर इस्तेमाल न करें
Image credits: Metaai
Hindi

लिक्विड डिटर्जेंट और ब्रश से हल्के हाथ से साफ करें

  • हल्का लिक्विड डिटर्जेंट दाग पर लगाएं और मुलायम ब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें।
  • फिर पानी से धो लें।
  • दाग अगर पुराना नहीं है तो यह तरीका बहुत काम आता है।
Image credits: Metaai

रात भर करवटें बदलते रहेंगे पिया, Dori Blouse पहन दिखाएं अपना सेसी अदा

मंडला-अरेबिक हुआ पुराना, हाथों को संवारे Trendy Lotus Mehndi Design से

शीशे सा चमकेगा आपका हाथ, शादी में कैरी करें Mirror Work Bags & Potli

हर अदा में झलकेगी 100% नजाकत! चुनें Richa Chadha से 5 फैंसी सूट डिजाइन