Hindi

शीशे सा चमकेगा आपका हाथ, शादी में कैरी करें Mirror Work Bags & Potli

Hindi

पिरामिड शेप पोटली बैग

पिरामिड शेप की ये पोटली बैग दिखने ही नहीं हाथ में रखने पर आपको स्टाइलिश और मॉर्डन लुक देगी। पिरामिड शेप में ये पोटली बैग मिरर के काम के साथ शानदार लग रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल सिल्क पोटली बैग विथ मिरर वर्क

हैवी बैग नहीं पसंद तो आप ऐसे सिंपल, सोबर और यूनिक लुक के साथ सिल्क पोटली बैग में मिरर का काम वाला ये पीस चुन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर हैंड बैग विथ मिरर

मल्टीकलर हैंड बैग का ये लुक बेहद कमाल और ग्लैमरस लग रहा है। खूबसूरत नग, मोती और सितारे का कमाल इस बैग की सुंदरता पे चार चांद लगा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड हैंड बैग विथ मिरर

पोटली बैग नहीं पसंद तो अपने संगित लुक को स्टाइलिश लुक देने के लिए इस तरह एंब्रॉयडरी और टेसल के काम वाला बैग देगा आपको शानदार टच।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क पोटली बैग

मिरर वर्क पोटली बैग में ये डिजाइन सिंपल भी है और हैवी लुक भी दे रही है। दिखने में स्टाइलिश और चमचमाती हुई ये डिजाइन आपके आउटफिट को देगी यूनिक लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंडमेड पोटली बैग विथ मिरर आर्ट

मिरर आर्ट के साथ ये हैंडमेड पोटली बैग दिखने ही नहीं हाथ में रखने पर आपके पुरे लुक को सुंदर बना देगा। ये ट्रेडिश्नल लुक वाला मिरर पोटली बेहद शानदार है।

Image credits: Pinterest

हर अदा में झलकेगी 100% नजाकत! चुनें Richa Chadha से 5 फैंसी सूट डिजाइन

बिन दुपट्टा दिखेंगी संस्कारी ! ससुराल में पहनें 6 कुर्ता प्लाजो सेट

क्लास+संस्कार आएगा एक ही लुक में नजर, Office में साड़ी संग पहनें 7 ब्लाउज

GenZ को भी दे देंगी टक्कर! 50+ Moms ट्राय करें ये Madhuri से Outfits