GenZ को भी दे देंगी टक्कर! 50+ Moms ट्राय करें ये Madhuri से Outfits
Other Lifestyle May 15 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
वेलवेट गाउन
गाउन का ये वेलवेट पैटर्न आपको रिसेप्शन से लेकर पार्टी तक देगा हसीन और शानददार लुक। गाउन को स्टाइलिश लुक देने के पफ स्लीव काफी यूनिक लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्राउजर एंड ब्लेजर
ऑफिस पार्ट और चाहिए लेडी बॉस लुक तो ट्राई करें माधुरी दिक्षीत स्टाइल में ये खूबसूरत ब्लेजर और ट्राउजर का ये कैजुअल पीस जो पार्टी में कैजुअल और फॉर्मल लुक देगा।
Image credits: Instagram
Hindi
इंडो वेस्टर्न एथनिक गाउन
शादी में दिखना है धक-धक गर्ल की तरह ब्यूटिफुल तो ब्राइड मॉम साड़ी-लहंगा को साइड कर इस तरह एथनिक एंब्रॉयडेड गाउन ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क कॉर्ड सेट
सीक्वेंस वर्क के काम के साथ ये कॉर्ड सेट पहनने के बाद आपको मिलेगा प्रॉपर लेडी बॉस वाला लुक और ग्लो। वेडिंग फंक्शन के लिए ये आउटफिट शानदार है।
Image credits: Instagram
Hindi
इंडो वेस्टर्न साटन स्कर्ट विथ टॉप
इंडो वेस्टर्न साटन स्कर्ट के साथ ये टॉप का सेट पहनने के बाद लगेंगी कमसिन कली। ये स्कर्ट और टॉप आपको देगा मॉर्डन और सेसी लुक।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लेजर स्टाइल कोर्ट एंड ट्राउजर
ब्लेजर स्टाइल ये कोर्ट और ट्राउजर दिखने में तो लाजवाब है ही साथ ही 50 प्लस हैं और इस तरह के आउटफिट पहनती हैं तो ये आपके रूप को निखारेगा।