Hindi

6 Sassy Blouse देंगे Fire, नायरा से ट्राई करें ये डिजाइन

Hindi

नॉड स्टाइल सादा ब्लाउज

सिंपल पार्टी हो या फिर वेडिंग फंक्शन, आप नायारा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। येलो, रेड और पिंक ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऐसा नॉड स्टाइल सादा ब्लाउज आप जरूर ट्राई करें।

Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi

नेट पैटर्न फैंसी सीक्विन ब्लाउज

पैच ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ आप नायरा की तरह ऐसा नेट पैटर्न फैंसी सीक्विन ब्लाउज जरूर पहनें। ब्रालेट पैटर्न वाला ये ब्लाउज आपकोएकदम फायर स्टाइल देगा।  

Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेक प्लेन वाइट ब्लाउज

सितारा साड़ी के साथ नायरा बनर्जी ने प्लंजिंग नेक प्लेन वाइट ब्लाउज स्टाइल किया गया है। आप भी इस तरह का ब्लाउज वार्डरोब में सजा सकती हैं। ये आपको हमेशा यूनिक और बोल्ड लुक देगा।

Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर मैटलिक ब्लाउज

ट्रेडिशनल साड़ी स्टाइलिंग से अलग आप कुछ डिफरेंट लुक कैरी करना चाहती हैं, तो नायरा को देख सकती हैं। उन्होंने साड़ी को ट्यूब पैटर्न वाले ऑफ शोल्डर मैटलिक ब्लाउज संग वियर किया है।

Image credits: nyra banerjee/instagram
Hindi

बंदगला स्टाइल सोबर ब्लाउज

समर में अगर आपको फ्रेश लुक चाहिए तो नायरा के इस बंदगला स्टाइल सोबर ब्लाउज को जरूर कॉपी करें। लाइट फैब्रिक में आप इसे कस्टमाइज करा सकते हैं। इसके साथ नेकपीस भी नहीं पहनना पड़ेगा।

Image credits: nyra banerjee/instagram

58 में लगें 28 की! माधुरी के अनारकली सूट करेंगे फिगर फ्लॉन्ट

गर्मियों में पैर भी फील करेंगे खुला-खुला! चुनें 400 के अंदर 5 फैंसी Sandals

गोल टिक्की मेहंदी हुई पुरानी हाथों पर सजाएं ये स्क्वायर पैटर्न मेहंदी

वट पूजा में दिखेंगी सबसे अलग ! बनाएं Madhuri जैसी जूड़ा Hairstyle