Hindi

वट पूजा में दिखेंगी सबसे अलग ! बनाएं Madhuri जैसी जूड़ा Hairstyle

Hindi

जूड़ा हेयरस्टाइल फॉर साड़ी

वट सावित्री पूजा पर साड़ी पहनने का प्लान है तो जूड़ा हेयरस्टाइल चुनें। ये पसीने से बचाने के साथ स्टाइल+क्लासी लुक देते हैं। आप भी माधुरी दीक्षित की हेयरस्टाइल्स ट्राई करें।

Image credits: Facebook
Hindi

मैसी बन जूड़ा

बाल छोटे हैं ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। माधुरी ने शॉर्ट ड्रेस संग ने मैनी बन बनाया है। आप भी साड़ी के साथ इसे चुनें। इसे नॉर्मल और रोलर की मदद से बनाया जा सकता है।

Image credits: Facebook
Hindi

लो बन जूड़ा

राउंड नेक ब्लाउज को माधुरी दीक्षित ने बाउंसी लो बन जूड़ा के साथ टीमअप किया है। आप भी बालों में पफ बनाते हुए लो बन बनाएं। हैवी लुक चाहिए तो मोती से डेकोरेट करें।

Image credits: Facebook
Hindi

हाई बन डोनट जूड़ा

अक्सर मिड बन के लिए डोनट का इस्तेमाल किया जाता है। पर आप डोनट का यूज कर हाई बन जूड़ा बना सकती हैं। ये ऑफ शोल्डर ब्लाउज को अट्रेक्टिव लुक देने के लिए बेस्ट है।

Image credits: Facebook
Hindi

सिंपल जूड़ा

ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो राउंड शेप पर सिंपल जूड़ा हेयरस्टाइल बनाएं। ये गर्मियों में पसीना से बचाने के लिए और स्टाइलिश लुक देने के लिए बेस्ट है।

Image credits: Facebook
Hindi

साइड जूड़ा हेयरस्टाइल

रेड साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित ने साइड जूड़ा बनाया है। आप भी कुछ डिफरेंट चाहती हैं तो इसे चूज करें। हालांकि इसे बनाने के लिए हेयर सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना ना भूलें।

Image credits: Facebook

माधुरी दीक्षित से मॉम पहनें 6 Blouse, 50s में लगें Modest!

शादी में हाथों पर रचवाएं ये 6 मेहंदी डिजाइन, दिव्य होगा फर्स्ट नाइट विद सजना

Whiteheads से मिलेगा 10 मिनट में छुटकारा ! बस ट्राई करें ये होम रेमिडी

देवरानी के सामने दिखेंगे जेठानी के ठाठ, पहनें माधुरी दीक्षित से 8 लहंगा-चोली