वट पूजा में दिखेंगी सबसे अलग ! बनाएं Madhuri जैसी जूड़ा Hairstyle
Other Lifestyle May 15 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Facebook
Hindi
जूड़ा हेयरस्टाइल फॉर साड़ी
वट सावित्री पूजा पर साड़ी पहनने का प्लान है तो जूड़ा हेयरस्टाइल चुनें। ये पसीने से बचाने के साथ स्टाइल+क्लासी लुक देते हैं। आप भी माधुरी दीक्षित की हेयरस्टाइल्स ट्राई करें।
Image credits: Facebook
Hindi
मैसी बन जूड़ा
बाल छोटे हैं ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। माधुरी ने शॉर्ट ड्रेस संग ने मैनी बन बनाया है। आप भी साड़ी के साथ इसे चुनें। इसे नॉर्मल और रोलर की मदद से बनाया जा सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
लो बन जूड़ा
राउंड नेक ब्लाउज को माधुरी दीक्षित ने बाउंसी लो बन जूड़ा के साथ टीमअप किया है। आप भी बालों में पफ बनाते हुए लो बन बनाएं। हैवी लुक चाहिए तो मोती से डेकोरेट करें।
Image credits: Facebook
Hindi
हाई बन डोनट जूड़ा
अक्सर मिड बन के लिए डोनट का इस्तेमाल किया जाता है। पर आप डोनट का यूज कर हाई बन जूड़ा बना सकती हैं। ये ऑफ शोल्डर ब्लाउज को अट्रेक्टिव लुक देने के लिए बेस्ट है।
Image credits: Facebook
Hindi
सिंपल जूड़ा
ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो राउंड शेप पर सिंपल जूड़ा हेयरस्टाइल बनाएं। ये गर्मियों में पसीना से बचाने के लिए और स्टाइलिश लुक देने के लिए बेस्ट है।
Image credits: Facebook
Hindi
साइड जूड़ा हेयरस्टाइल
रेड साड़ी के साथ माधुरी दीक्षित ने साइड जूड़ा बनाया है। आप भी कुछ डिफरेंट चाहती हैं तो इसे चूज करें। हालांकि इसे बनाने के लिए हेयर सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना ना भूलें।