Hindi

58 में लगें 28 की! माधुरी के अनारकली सूट करेंगे फिगर फ्लॉन्ट

Hindi

कलमकारी अनारकली सूट सेट

सिल्क फैब्रिक से बना यह बेंज कलमकारी अनारकली सूट सेट काफी डीसेंट लुक देगा। पहनने में हल्के और आरामदायक इस डिजाइन पर किए गए फ्लोरल प्रिंट इसे मॉडर्न और ट्रेंडी लुक देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का डॉट एंब्रायडरी अनारकली सूट

आप डे टाइम फंक्शन या किटी पार्टी में इस तरह का पोल्का डॉट एंब्रायडरी अनारकली सूट पहन सकती हैं। इसके साथ सिल्वर झुमके और खुले बाल आपके लुक को और आकर्षक बना देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल नेट शानदार लेस वर्क सूट

आप पारंपरिक लेकिन क्लासी लुक चाहती हैं, तो ऑफ-व्हाइट में ऐसा फ्लोरल नेट शानदार लेस वर्क सूट चुनें। फ्लोरल अनारकली सूट बेस्ट है। ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर ट्रेडिशनल लुक पूरा करें।

Image credits: instagram
Hindi

हाई स्लिट शिफॉन अनारकली सूट

हल्के फ्लोई स्टाइल में आप इस तरह का फैंसी हाई स्लिट शिफॉन अनारकली सूट चुन सकती हैं। इसे शादी, पूजा या किसी फेस्टिवल में पहनना एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

Image credits: Asianet News
Hindi

बंधेज स्टाइल रेड अनारकली सूट

अगर आपको रॉयल लुक चाहिए तो इस तरह का एथनिक बंधेज स्टाइल रेड अनारकली सूट चुनना चाहिए। खासतौर पर रेड फैमिली कलर हमेशा क्लासी लगते हैं। इसे शेडेड दुपट्टा के साथ वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

हैंडक्राफ्ट एंब्रायडर्ड शॉर्ट अनारकली सूट

हैवी प्लाजो के साथ आप इस तरह का फैंसी हैंडक्राफ्ट एंब्रायडर्ड शॉर्ट अनारकली सूट भी चुन सकती हैं। फुल स्लीव के साथ ऐसा पीस आपको बहुत ही क्लासिक लुक देगा। इसे खुले बालों के साथ पहने।

Image credits: instagram

गर्मियों में पैर भी फील करेंगे खुला-खुला! चुनें 400 के अंदर 5 फैंसी Sandals

गोल टिक्की मेहंदी हुई पुरानी हाथों पर सजाएं ये स्क्वायर पैटर्न मेहंदी

वट पूजा में दिखेंगी सबसे अलग ! बनाएं Madhuri जैसी जूड़ा Hairstyle

माधुरी दीक्षित से मॉम पहनें 6 Blouse, 50s में लगें Modest!