Hindi

गोल टिक्की मेहंदी हुई पुरानी हाथों पर सजाएं ये स्क्वायर पैटर्न मेहंदी

Hindi

स्क्वायर पैटर्न मेहंदी की खासियत

आपने हाथों पर गोल टिक्की मेहंदी तो लगाई होगी, लेकिन इस बार आप ट्रेंडी लुक के लिए हाथों में स्क्वायर शेप की मेहंदी लगाएं। यह हाथों को भरा हुआ लुक देती है और झटपट लग भी जाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक हैंड स्क्वायर पैटर्न मेहंदी

आप हथेली के पीछे स्क्वायर पैटर्न की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो बीच में दो-तीन छोटे-छोटे स्क्वायर बॉक्स बनाएं। इसके आजू-बाजू और उंगलियों पर भी बेलनुमा डिजाइन बनाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनी स्क्वायर मेंहदी

फ्रंट हैंड पर आप इस तरह से बीच में एक छोटा सा लोटस फ्लावर बनाकर स्क्वायर बॉक्स बनाएं। उसमें मेहंदी फिल करें। ऊपर पतली सी बेल डिजाइन बनाकर मेहंदी को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मारवाड़ी डिजाइन स्क्वायर पैटर्न मेहंदी

फ्रंट हैंड में आप स्लांटिंग लाइन में चार बॉक्स पैटर्न मेहंदी से बनाएं। इसमें क्रिस क्रॉस पैटर्न की डिजाइन बनाएं और इसके आजू-बाजू फ्लावर डिजाइन करके मेहंदी को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल स्क्वायर बैक हैंड मेंहदी

बैक हैंड पर आप फ्लोरल डिजाइन की स्क्वायर मेहंदी भी बना सकती हैं। बीच में एक छोटा सा फूल बनाकर स्क्वायर पैटर्न बनाएं और ऊपर बड़े-बड़े फ्लावर्स बनाकर इस मेहंदी को पूरा करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ हैंड स्क्वायर पैटर्न मेहंदी

आप अपने बैक हैंड पर इस तरह की हाफ हैंड मेहंदी भी लगा सकती हैं। जिसमें बारीक मारवाड़ी मेहंदी की डिजाइन बनी है और नीचे स्क्वायर पैटर्न देकर हैंगिंग डिटेलिंग की हुई है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनी मेहंदी डिजाइन

फिंगर पर फ्लावर डिजाइन बनाकर नीचे ट्रायंगल, स्क्वायर और डायमंड शेप बनाकर मेहंदी को डिटेलिंग दें और एक मिनिमल और क्यूट सी मेहंदी लगाएं।

Image credits: Instagram

वट पूजा में दिखेंगी सबसे अलग ! बनाएं Madhuri जैसी जूड़ा Hairstyle

माधुरी दीक्षित से मॉम पहनें 6 Blouse, 50s में लगें Modest!

शादी में हाथों पर रचवाएं ये 6 मेहंदी डिजाइन, दिव्य होगा फर्स्ट नाइट विद सजना

Whiteheads से मिलेगा 10 मिनट में छुटकारा ! बस ट्राई करें ये होम रेमिडी