क्लास+संस्कार आएगा एक ही लुक में नजर, Office में चुनें 7 ब्लाउज डिजाइन
Other Lifestyle May 16 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
बोल्ड नहीं ब्यूटी लुक
ऑफिस में साड़ी के साथ बोल्ड ब्लाउज नहीं पहनना चाहिए। ब्लाउज डिजाइन ऐसा होना चाहिए जिसमें क्लास और संस्कार दोनों एक साथ नजर आए।
Image credits: pinterest
Hindi
वीशेप फुल नेकलाइन ब्लाउज
ऑफिस गोइंग वुमन के लिए यह ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। फ्रंट से वी शेप देते हुए नेकलाइन को पीछे से फुल राउंड रखा गया है। हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कॉटन साड़ी परफेक्ट लग रही है।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्रंट चेन ब्लाउज
ऑफिस में क्लासिक लुक के लिए आप इस पैटर्न का ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं। राउंड गला रखते हुए फ्रंट में चेन लगाया गया है। हुक की जगह चेन का इस्तेमाल बहुत ही अच्छा आइडिया है।
Image credits: pinterest
Hindi
हाई नेक ब्लाउज
हाई नेक वाले ब्लाउज प्रोफेशनल टच पर्सनालिटी में देते हैं। आप मीटिंग के दौरान इस तरह के ब्लाउज पहनकर गॉर्जियस दिख सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर ब्लाउज डिजाइन
कॉन्ट्रास्ट कॉलर ब्लाउज डिजाइन भी क्लासिक लुक देता है। आप इस तरह के ब्लाउज को किसी भी रंग की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
बंद कॉलर ब्लाउज
राउंड कॉलर ब्लाउज को साड़ी के साथ जोड़कर आप ना सिर्फ स्टाइलिश लुक पा सकती हैं, बल्कि लोग आपके संस्कार की भी तारीफ करेंगे। बैक हुक लगवाते हुए बंद कॉलर ब्लाउज बनवाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टैंड-अप कॉलर ब्लाउज
ऑफिस के फॉर्मल वाइब के लिए स्टैंड-अप कॉलर ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। इस तरह का ब्लाउज नेकलाइन मॉडरेशन और गर्दन को सजाता है।