रात भर करवटें बदलते रहेंगे पिया, Dori Blouse पहन दिखाएं अपना सेसी अदा
Other Lifestyle May 15 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
बैकलेस डोरी ब्लाउज
शादी के बाद अगर आपको बैकलेस पहनने का शौक है तो ये डिजाइन आपके बैक को देगी स्टनिंग और ग्लैमरस लुक। इस ब्लाउज के बैक में खूबसूरत लटकन वाली डोरी भी है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन फैब्रिक डोरी ब्लाउज
सिंपल सोबर और यूनिक लुक में ये कॉटन की डोरी ब्लाउज बैक में शानदार डिजाइन बना रही है। ब्लाउज का ये पीस आपके बैक और साड़ी दोनों को लाजवाब लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल बैक डोरी ब्लाउज
डबल डोरी वाली ब्लाउज की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने पर आपके ऊपर काफी प्यारी लगेगी। ब्लाउज की ये डिजाइन बैक में दो डोरी के साथ आएगी जो बंधने के बाद बैक को सेसी लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
धागा वर्क बैक डोरी ब्लाउज
धागा वर्क के साथ ये शानदार ब्लाउज पीस आपक डीप बैक के साथ क्रिस क्रॉस डोरी पैटर्न और लटकन के साथ मिल जाएगी। ब्लाउज का ये डिजाइन साड़ी को देगा ट्रेंडी लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज
पिया को रिझाना है और मर्यादा में भी रहना है तो क्रिस क्रॉस डोरी वाली ये ब्लाउज आपके साड़ी के साथ आपको देगी परफेक्ट फिटिंग। ब्लाउज की ये डिजाइन काफी सुंदर और शानदार है।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क डोरी ब्लाउज विथ लटकन
बैकलेस ब्लाउज की ये डिजाइन खूबसूरत डोरी के साथ आएगी, इसमें डोरी के साथ आपको लटकन भी मिल जाएगा और ये ब्लाउज की शानदार फैब्रिक आपको देगी स्टनिंग लुक।