Hindi

कॉकटेल पार्टी की बन जाएंगी जान! मेकअप के लिए चुनें 5 आईशैडो

Hindi

पिंक शिमरी आईशैडो

पिंक शिमरी आईशैडो के साथ स्मोकी आई लुक क्रिएट करें। आप चाहे तो ऑनलाइन वीडियो की मदद से ऐसा आई मेकअप कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन आईशैडो

ग्रीन आईशैडो में तेजस्वी प्रकाश दिखने में काफी सुंदर लग रही हैं। आप भी कॉकटेल पार्टी के लिए तेजस्वी प्रकाश सा आईशैडो लुक चुनें।    

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्लू आईशैडो

रॉयल ब्लू आईशैडो आप ब्लू कलर की ड्रेस के साथ आसानी से मैच करा सकती हैं। आप चाहे तो स्काई ब्लू आईशैडो लगाकर सज जाएं। 

Image credits: social media
Hindi

न्यूड आईशैडो

अगर आपको न्यूड मेकअप लुक अपनाना है तो कॉकटेल पार्टी के लिए न्यूड आईशैडो लुक चुनकर सज जाएं। 

Image credits: Gemini
Hindi

डार्क ब्राउन आईशैडो

डार्क ब्राउन आईशैडो को आप डार्क ड्रेस के साथ पेयर कर सकती हैं। साथ में पिंक ब्लश लगाकर शाम की पार्टी की शान बन जाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑरेंज आईशैडो

ऑरेंज आईशैडो आप अपनी ड्रेस के अकॉर्डिंग चुन सकती हैं। साथ में मस्कारा लगाकर चमक जाएं। 

Image credits: instagram

आम का रस गिरा और सफेद कपड़ा हुआ खराब? इन 6 टिप्स से करें बेदाग!

रात भर करवटें बदलते रहेंगे पिया, Dori Blouse पहन दिखाएं अपना सेसी अदा

मंडला-अरेबिक हुआ पुराना, हाथों को संवारे Trendy Lotus Mehndi Design से

शीशे सा चमकेगा आपका हाथ, शादी में कैरी करें Mirror Work Bags & Potli