Hindi

मोहल्ले की होंगी 'रूप की रानी', जब पहनेंगी नियति जैसी 10 एथनिक ड्रेस

Hindi

.लड्डू पीला लहंगा

लड्डू पीला लहंगा में नियति फतनानी अच्छी लग रही हैं। इस तरह का लहंगा आप हल्दी सेरेमनी में या पर्व-त्योहार में रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

पिंक कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में नियति का जवाब नहीं। इस तरह की साड़ी जब आप पहनती हैं तो चेहरे पर गुलाबी निखार अपने आप आ जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

मैटेलिक लहंगा

मैटेलिक कलर के लहंगे पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है। नियति इस एथनिक आउटफिट में बेपनाह खूबसूरत लग रही हैं। आप भी इस तरह का लहंगा किसी भी ओकेजन के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक अनारकली सूट

फ्लोरल प्रिटेंड अनारकली सूट में काफी परंपरागत लुक देती नियति नजर आ रही हैं। सिंपल मेकअप और रेड लिपिस्टिक में वो काफी प्यारी लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लिट कट लहंगा

स्टोन से सजे ब्लाउज के साथ नियति ने साइड कट लॉन्ग स्कर्ट को जोड़ा है। ब्लाउज के साथ ही पल्लू को जोड़ा गया है। एथनकि ड्रेस में कट लगाकर फ्यूजन लुक देने की कोशिश की गई है ।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी विद ट्रेडिशनल ब्लाउज

मैरुन कलर के सिंपल ब्लाउज डिजाइन के साथ नियति ने कॉटन की साड़ी पहनी है। पल्लू को काफी रिवीलिंग तरीके से उन्होंने कैरी किया है। मैरुन लिपस्टिक के साथ वो बोल्ड लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नायरा कट ऑफ व्हाइट सूट

नायरा कट ऑफ व्हाइट सूट में नियति एलिगेंट लुक दे रही हैं। बालों को खोलकर वो समंदर के किनारे अदाएं बिखेर रही हैं। इस तरह का सूट समर सीजन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर स्ट्रेट सूट

नियति ने इस तस्वीर में मल्टी कलर का स्ट्रेट सूट पहना है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा लिया है। आप भी इस तरह का सूट रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन ब्राउन सूट विद रेड दुपट्टा

जरी वर्क वाले रेड दुपट्टा के साथ नियति ने प्ले ब्राउन कलर का सूट पहना है। इसके साथ उन्होंने गले में हैवी नेकलेस पहन रखी है। जो उनके लुक में चार-चांद लगा रही है।

Image credits: Instagram

गोरी-गोरी कलाई पर LOHRI में पहने पंजाबी से लेकर राजस्थानी जड़ाऊ चूड़ा

सारा के सारे सूट्स लोहड़ी में देंगे एकदम रॉयल लुक, यकीन नहीं- तो देखें

टीवी की नागिन का 10 साड़ी-सूट, इवनिंग पार्टी के लिए है परफेक्ट

Swami Vivekanand jayanti: विवेकानंद की 161वीं जयंती पर 10 अनमोल वचन