कुंदन और पर्ल के कॉन्बिनेशन में आप हैवी चांदबाली भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की इयररिंग्स के साथ आपको कोई और ज्वेलरी पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
हूप्स इयररिंग्स में कई वैरायटी आती है, लेकिन नई नवेली दुल्हन इंडियन या वेस्टर्न आउटफिट पर इस तरह के चौड़े से गोल्ड प्लेटेड हूप्स इयररिंग्स्स पहनकर एकदम ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।
नई नवेली दुल्हन के पास एक गोल्ड बेस में कुंदन का बड़ा सा झुमका जरूर होना चाहिए। जिसे वह साड़ी, सूट या लहंगे पर भी कैरी कर सकती हैं।
शादी के बाद सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप डेली वियर में इस तरह के स्क्वायर शेप के स्टड इयररिंग्स्स पहन सकती हैं। यह कंफर्टेबल भी होते है और आपको अट्रैक्टिव लुक भी देते हैं।
आप हस्बैंड के साथ किसी डेट नाइट या पार्टी में जा रही हैं और अपने लुक से उन्हें इंप्रेस करना चाहती हैं, तो इस तरीके के डायमंड+स्टोन से जड़ा हुआ इयररिंग्स ट्राई करें।
वेस्टर्न ड्रेस पर इस तरह के सिल्वर स्ट्रिंग हैंगिंग इयररिंग्स बहुत ही ग्लैमरस लुक आपको दे सकते हैं। इसे आप किसी ब्लैक या रेड कलर के आउटफिट के साथ कैरी करें।
इन दिनों मोतियों के स्टड इयररिंग्स का चलन बहुत ज्यादा है। आप नोरा की तरह मोती के बड़े से पर्ल स्टड इयररिंग्स चुन सकती हैं और इसे वेस्टर्न या इंडियन किसी भी आउटफिट पर कैरी करें।