Hindi

बलमा का मन जाएगा डोल, जब शादी के बाद पहनेंगी Nora Fatehi से झुमके

Hindi

चांदबाली करें ट्राई

कुंदन और पर्ल के कॉन्बिनेशन में आप हैवी चांदबाली भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की इयररिंग्स के साथ आपको कोई और ज्वेलरी पहनने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सॉलिड हूप्स इयररिंग्स  

हूप्स इयररिंग्स में कई वैरायटी आती है, लेकिन नई नवेली दुल्हन इंडियन या वेस्टर्न आउटफिट पर इस तरह के चौड़े से गोल्ड प्लेटेड हूप्स इयररिंग्स्स पहनकर एकदम ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन झुमका

नई नवेली दुल्हन के पास एक गोल्ड बेस में कुंदन का बड़ा सा झुमका जरूर होना चाहिए। जिसे वह साड़ी, सूट या लहंगे पर भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्क्वायर स्टड इयररिंग्स

शादी के बाद सिंपल और एलिगेंट लुक अपनाने के लिए आप डेली वियर में इस तरह के स्क्वायर शेप के स्टड इयररिंग्स्स पहन सकती हैं। यह कंफर्टेबल भी होते है और आपको अट्रैक्टिव लुक भी देते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोन ड्रॉपलेट इयररिंग्स  

आप हस्बैंड के साथ किसी डेट नाइट या पार्टी में जा रही हैं और अपने लुक से उन्हें इंप्रेस करना चाहती हैं, तो इस तरीके के डायमंड+स्टोन से जड़ा हुआ इयररिंग्स ट्राई करें।

Image credits: Instagram
Hindi

हैंगिंग इयररिंग्स

वेस्टर्न ड्रेस पर इस तरह के सिल्वर स्ट्रिंग हैंगिंग इयररिंग्स बहुत ही ग्लैमरस लुक आपको दे सकते हैं। इसे आप किसी ब्लैक या रेड कलर के आउटफिट के साथ कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

बिग पर्ल इयररिंग्स  

इन दिनों मोतियों के स्टड इयररिंग्स का चलन बहुत ज्यादा है। आप नोरा की तरह मोती के बड़े से पर्ल स्टड इयररिंग्स चुन सकती हैं और इसे वेस्टर्न या इंडियन किसी भी आउटफिट पर कैरी करें। 

Image credits: Instagram

45+ में भी दिखेंगी जवान! कॉपी करें Anupamaa जैसे 6 सूट

गोल्डन-सिल्वर हुआ पुराना, ट्रेंड में है Floral Earrings की ये डिजाइन

बाबू-सोना हो गए हैं बूढ़े, यहां बॉयफ्रेंड के लिए हैं 7 निकनेम

सोना नहीं पहनें Silver Mangalsutra, लोग पूछेंगे प्लेटिनम है क्या?