Other Lifestyle

Pranutan की खूबसूरती के टक्कर में नहीं है कोई, देखें-ग्लैमसर PHOTOS

Image credits: Instagram

कौन है प्रनूतन बहल

अपने जमाने की फेमस अदाकारा नूतन की पोती और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं प्रनूतन बहल।

Image credits: Instagram

प्रनूतन बहल क्या करती हैं

अपनी दादी और पापा की तरह प्रनूतन ने भी एक्टिंग को करियर बनाया है। 'हेलमेट' और 'नोटबुक'में वो नजर आ चुकी हैं।

Image credits: Instagram

Pranutan हैं बेहद हसीन

महज दो फिल्म करने के बावजूद भी प्रनूतन इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। वो काफी स्टाइलिश हैं। आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें डालती हैं।

Image credits: Instagram

प्रनूतन की अदाएं कातिलाना

इंडियन आउटफिट हो या फिर वेस्टर्न हर आउटफिट में वो कमाल की लगती हैं। आए दिन इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।

Image credits: Instagram

प्रनूतन का इंडियन लुक

प्रनूतन क्रीम फ्लोरल लहंगे और रफल दुपट्टे में काफी खूबसूरत लग रही हैं।खुले बालों और कम से कम मेकअप में उनकी अदाएं देखते बन रही हैं।

Image credits: instagram

पार्टी के लिए परफेक्ट लुक

रेड कलर के इस ड्रेस में प्रनूतन का कोई जवाब नहीं है। पार्टी के लिए अदाकारा का यह लुक परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram

साड़ी लुक में प्रनूतन

प्रनूतन साड़ी में काफी ग्लैमरस लगती हैं। ग्रीन कलर के ट्रांसपेरेंट साड़ी में वो अपनी फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। सगाई के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram

प्रनूतन का वन पीस

ऑफिस की पार्टी के लिए अदाकारा का यह लुक काफी बेहतरीन हैं। वन पीस लुक को न्यूड मेकअप और ईयरिंग से प्रनूतन ने कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

प्रनूतन का नॉटी लुक

पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान कर रही है तो प्रनूतन का यह नॉटी लुक परफेक्ट है। ग्लिटर आउटफिट में आप अपनी पार्टनर को दीवाना बना सकती हैं।

Image credits: Instagram

प्रनूतन का स्टाइलिश ब्लाउज

साड़ी हो या फिर लहंगा अदाकारा की तरह ब्लाउज को आप भी कस्टमाइज करा सकती हैं। यह आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगी।

Image credits: Instagram

डेट नाइट के लिए परफेक्ट लुक

अगर आप अपने पार्टनर के साथ डेट नाइट पर जाने का प्लान कर रही हैं और बोल्ड दिखना चाहती हैं तो फिर प्रनूतन का यह लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। आप इस लुक से आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Instagram