Hindi

चांद रात मुबारक

ईद का चांद आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लाएं। चांद मुबारक!

Hindi

अलविदा जुम्मा 2023

अल्लाह आप पर और आपके प्रियजनों पर अपना आशीर्वाद बरसाए। ईद का चांद आपकी जिंदगी में खुशियां लाए।

Image credits: freepik
Hindi

चांद मुबारक 2023

ईद चांद रात आपकी हर दुआ पूरी करें, आपको ढेर सारी खुशियां मिले और कोई ख्वाहिश अधूरी न रहे।

Image credits: freepik
Hindi

चांद मुबारक विशेज

चांद रात के मौके पर आपको और आपके परिवार को शांति, सद्भाव, खुशी, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना।

Image credits: freepik
Hindi

ईद का चांद मुबारक हो

महक उठी है फिजा पैरहन की खुशबू से, चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है।

Image credits: Getty
Hindi

रमजान चांद मुबारक हो

रात को नया चांद मुबारक, चांद को चांदनी मुबारक, फलक को सितारे मुबारक, सितारों को बुलन्दी मुबारक और आपको चांद रात मुबारक।

Image credits: Getty
Hindi

चांद रात ईद मुबारक हो

इससे पहले कि चांद रात की शाम हो जाए, मुबारकबाद का सिलसिला आम हो जाए, भीड़ में शामिल हमारा नाम हो जाए, क्यों ना उससे पहले एक सलाम हो जाए।

Image credits: Getty
Hindi

ईद का चांद मुबारक हो

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको, धीरे से यह हवा कुछ कह जाए आपको, दिल से जो चाहते हो मांग लो रब से, आज आई है ईद के चांद की रात।

Image credits: Getty
Hindi

चांद रात मुबारक हो

देखा ईद का चांद तो मांगी यह दुआ रब से, पूरी हो मेरे चांद की भी सारी दुआ ईद पर।

Image credits: Getty
Hindi

ईद मुबारक 2023

देखिए चांद रात आई है, साथ खुशियां हजार लाई है, तुम चले आओ एक लम्हे को, हमें मनाने ईद भी आई है।

Image credits: Getty

कॉकटेल के लिए एकदम परफेक्ट है इन 10 एक्ट्रेस के सीक्वेंस साड़ी लुक

बेहद स्टनिंग है MOM To Be इलियाना डिक्रूज के ये 8 बिकनी लुक्स

बेहद हॉट और ग्लैमरस हैं फेमिना मिस इंडिया 2023 की रनर अप श्रेया पूंजा

ईद पर दिखना है हटकर, तो सबा इब्राहिम के लुक्स से लें आइडिया