Hindi

ईद पर दिखना है हटकर, तो सबा इब्राहिम के लुक्स से लें आइडिया

Hindi

दीपिका कक्कड़ की ननद हैं सबा

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम की ननद सबा इब्राहिम इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। वो आए दिन ट्रेडिशनल आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सबा इब्राहिम का परफेक्ट स्टाइल

शोएब इब्राहिम की बहन सबा का इंस्टा पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनके हर लुक्स की चाहनेवाले तारीफ करते हैं। इस आउटफिट में देख सकते हैं वो कितनी प्यारी लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ग्रीन स्ट्रेट सूट

ईद के लिए यह लुक परफेक्ट है। पिंक कलर के प्रिटेंड कुर्ता के साथ ग्रीन पैंट और दुपट्टा काफी सुंदर लग रहा है। सबा का हिजाब स्टाइल इस लुक में और चार-चांद लगाने का काम कर रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लुक्स में लगें कमाल

सबा इब्राहिम का यह लुक काफी सुंदर है। ब्लैक गोल्डन प्लाजो सूट ईद के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एवरग्रीन व्हाइट सूट

व्हाइट कलर का चिकनकारी सूट हर किसी पर काफी सुंदर लगता है। आप चाहें तो इस ईद पर कुछ इस तरह का आउटफिट ले सकती हैं। ये खूबसूरत लगने के साथ कंफर्टेबल भी होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पीच गाउन में सबा के क्या कहने

ईद के लिए पीच रंग का नेट गाउन परफेक्ट ड्रेस हैं। इसे और स्टाइलिश लुक देने के लिए सबा की तरह मैरुन हिजाब को बांध सकती हैं। लाइट मेकअप रखें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक प्लेन अनारकली सूट

अनारकली सूट का ट्रेंड हमेशा कायम रहता है। ये लुक को काफी हसीन बना देता है। तो अगर आप इस बार कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो ऐसा सूट कस्टमाइज करा सकती हैं।पिं

Image credits: Instagram
Hindi

पिच कलर का गाउन

ईद पर इस बार कुछ हैवी पहनने की ख्वाहिश रखती हैं, तो सबा का यह गाउन परफेक्ट होगा। आप सेम कलर का हिजाब कस्टमाइज करा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट प्लाजो सूट

ग्रीन कलर के वेलवेट प्लाजो सूट में सबा इब्राहिम काफी सुंदर लग रही हैं। इसके साथ ब्लॉगर ने मांग टीका कैरी किया है। हाथों में चूड़ियां और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सबा का लाल सूट

अगर शादी के बाद आपकी पहली ईद है तो लाल रंग का सूट कैरी कर सकती हैं। हिजाब के साथ मांग टीका का पेयर अदाकारा की तरह बना सकती हैं।

Image credits: Instagram

जानें कौन है वो हसीना जिसने 18 साल की उम्र में छाप लिए 160 करोड़

कौन है राजकुमारी शेखा महरा, जिसकी खूबसूरती देख लोग हो जाते हैं दीवाने

23 साल की लेडी पुलिस एकशा केरुंग खूबसूरती में सुहाना को देती हैं मात

ChatGPT से पूछा कैसे स्किन को बनाये गोरा? मिले ऐसे जवाब