Other Lifestyle

ChatGPT से पूछा कैसे स्किन को बनाये गोरा? मिले ऐसे मजेदार जवाब

Image credits: social media

क्या है ChatGPT

चैट जनरेटिव प्री-ट्रेन ट्रांसफॉर्मर काफी कम वक्त में लोकप्रिय हो गया है।इसे ओपनएआई (OpenAI) ने नवंबर 2022 में लॉन्च किया था।

Image credits: social media

काफी हेल्फुल है ChatGPT

इसका पोटेंशियल एक चैट बॉट है जो सर्च इंजन से काफी ज्यादा है।इसके टुल्स कुछ टिप्स भी देने में मदद करते हैं।

Image credits: Getty

कैसे बने गोरा

हमने ChatGPT से पूछा स्किन को कैसे गोरा बनाएं। इस सवाल पर उसने कहा कि हर स्किन का रंग खूबसूरत होता है। लेकिन स्किन में ग्लो लाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स हैं यहां।

Image credits: Getty

स्किन को धूप से बचाए

धूप के संपर्क में आने से स्किन काला पड़ सकता है और समय से पहले बुढ़ापा आ सकता है।बाहर जाते समय हमेशा 30 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन लगाएं।पीक ऑवर्स के दौरान सीधी धूप में रहने से बचें।

Image credits: Getty

हाइड्रेटेड रहें

खूब सारा पानी पीने से आपकी त्वचा को नमीयुक्त रखने और रूखेपन को रोकने में मदद मिल सकती है।

Image credits: Getty

स्किन लाइटनिंग प्रोडक्ट का करें उपयोग

बाजार में कई स्किन लाइटनिंग प्रोडक्ट उपलब्ध हैं।जो काले धब्बे और हाइपरपिग्मेंटेशन की उपस्थिति को कम करने में मदद कर सकते हैं।

Image credits: Getty

नियमित रूप से एक्सफोलिएट करें

एक्सफोलिएट करने से डेड स्किन कोशिकाओं को हटाने और चमकदार, हेल्दी स्किन बनाने में मदद मिल सकती हैं। हालांकि ज्यादा एक्सफोलिएट न करें, यह आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।

Image credits: Getty

हेल्दी डाइट लें

फलों, सब्जियों और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन हेल्दी स्किन मिल सकती हैं। जरूरी है कि अपनी त्वचा के रंग की परवाह किए बिना प्यार और देखभाल करना महत्वपूर्ण है।

Image credits: Getty