Other Lifestyle

इरिना शायक

रूसी मॉडल सबसे हॉट हॉलीवुड एक्ट्रेसेस में से एक है। 2015 में वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में इरिना ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी नजर आई थी।

Image credits: google

केली ब्रूक

केली ब्रूक भी अपने कर्वी फिगर को दिखाने के चक्कर में ऊप्स मूवमेंट का शिकार हो गई थी। जब वो रेड कार्पेट पर गुलाबी रंग की ये ड्रेस पहने उतरी थी।

Image credits: google

एला ब्रैग

ओलंपिक बॉक्सर निकोला एडम्स की प्रेमिका रही ब्यूटी ब्लॉगर एला ब्रैग को एक इवेंट के दौरान ब्लैक डॉट वाली इस ड्रेस में स्पॉट किया गया था।

Image credits: google

रिहाना

फेमस पॉप सिंगर रिहाना को मेट गाला 2014 में सीक्वेंस वाली ट्रांसपेरेंट ड्रेस में देखा गया था।

Image credits: google

जेनिफर लोपेज

अपनी क्लीवेज को दिखाने के लिए, जेनिफर लोपेज भी एक बार जंगल प्रिंट वाली वर्साचे की डीप नेक ड्रेस में दिखीं।

Image credits: google

लोपेज ने लूटी महफिल

इस दौरान जेनिफर लोपेज के इस ग्रीन वैलेंटिनो केप लुक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Image credits: google

एम्बर रोज

एम्बर रोज अपनी रिवीलिंग आउटफिट्स के लिए जानी जाती हैं। एक इवेंट के दौरान वो चेन से बनी हुई सेमी न्यूड ड्रेस पहनी नजर आई थीं।

Image credits: google

कैट मॉस

1993 में केट मॉस, जो उस समय 19 साल की थीं, वो पन्नी की तरह एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में स्पॉट हुई थी।

Image credits: google