Other Lifestyle

कियारा से नहीं हटी नजर

शादी के बाद कियारा आडवाणी और ज्यादा हॉट और ग्लैमरस हो गई हैं। उन्होंने बेहद खूबसूरत लाल रंग की कट आउट ड्रेस कैरी की।

Image credits: Instagram

वाणी कपूर का क्लासी लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर पिंकविला स्टाइल आइकन अवार्ड में सी ब्लू कलर की हाई-थाई स्लिट बॉडी हगिंग ड्रेस पहने नजर आईं।

Image credits: Instagram

शमिता शेट्टी का स्टनिंग लुक

इस फंक्शन में शमिता शेट्टी मस्टर्ड कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस पहने दिखीं। जिसमें शोल्डर पर एक अनोखा सा फ्रिल डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram

भूमि का अतरंगी अंदाज

भूमि पेडणेकर बेहद ही अनोखी ड्रेस पहने नजर आईं। ब्लैक कलर की इस ड्रेस में घुटनों और कमर के पास फ्रिल दिए हुए हैं और उन्होंने लंबे इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram

जाह्नवी कपूर का हॉट अंदाज 

इस फंक्शन में जाह्नवी कपूर बेहद ही हॉट ड्रेस पहनी नजर आईं। इस ड्रेस में उनका फिगर गजब का लग रहा है।

Image credits: Instagram

नोरा का नूर छाया

नोरा फतेही व्हाइट कलर की फिशटेल लॉन्ग ड्रेस पहनी नजर आईं। जिस पर बैलून स्टाइल स्लीव्स दिए हुए है।

Image credits: Instagram

दिशा का धांसू अंदाज

दिशा पाटनी अपने हर लुक के लिए चर्चा में रहती हैं। इस अवॉर्ड फंक्शन में भी वह सिल्वर कलर का बेहद स्टनिंग हाई-थाई स्लिट गाउन पहनी नजर आईं।

Image credits: Instagram

बेहद स्टनिंग है मौनी रॉय का लुक

पिंक वाला स्टाइल आइकन अवार्ड फंक्शन में मौनी रॉय साइड स्लिट सिल्वर और मजेंटा कलर की हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी दिखीं।

Image credits: Instagram

क्यूट एंड स्टनिंग लगी अनन्या पांडे

अनन्या पांडे का यह लुक काफी स्टनिंग लग रहा है। उन्होंने न्यूड शेड की खूबसूरत सी ड्रेस कैरी की है, जो फ्रंट से शॉर्ट है और पीछे से लॉन्ग है।

Image credits: Instagram

शहनाज का रेड हॉट अंदाज

बॉलीवुड डेब्यू करने वाली शहनाज गिल इस अवॉर्ड फंक्शन में रेड कलर की शर्ट ड्रेस पहनी नजर आईं और अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ओवर साइज ब्लेजर और एक रेड क्लच कैरी किया।

Image credits: Instagram