Hindi

तेजस्वी प्रकाश के कट आउट ड्रेसेस लुक्स है बेहद स्टनिंग

Hindi

ब्लैक लेदर ड्रेस में ढाया कहर

तेजस्वी प्रकाश के इस लुक को आप रीक्रिएट कर सकती हैं, जिसमें वह ब्लैक कलर की कट आउट लेदर लॉन्ग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उसके साथ लंबे से चेन वाले इयररिंग्स कैरी किए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर ड्रेस है परफेक्ट

इस तरह की थाई हाई स्लिट वन शोल्डर शिमर ड्रेस भी नाइट पार्टीज के लिए एकदम परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्राइट येलो कलर देगा स्टनिंग लुक

यंग गर्ल्स पर इस तरह की लॉन्ग बॉडीकॉन यलो साइड स्लिट ड्रेस भी बहुत स्टनिंग लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल लुक देगा ब्लू कलर

इस तरह से रॉयल ब्लू कलर की फ्रिल वाली वेस्ट कट आउट ड्रेस आपको बहुत क्लासी और रॉयल लुक दे सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट स्कर्ट टॉप

इस तरह की ग्रे कलर की मिडी स्कर्ट और कट आउट टॉप भी किसी पार्टी में आपके लुक को एन्हांस कर सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक कलर है फॉरएवर

तेजस्वी प्रकाश के इस लुक से भी आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जिसमें वह ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट शिमर वाली लॉन्ग हाई थाई स्लिट ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लासिक व्हाइट लुक

इस तरह की व्हाइट कट आउट स्टेप वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहने आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। इसके साथ बालों में बन बनाकर सामने से कुछ फ्लिक्स निकालकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram

Good Friday 2023: इन प्यारी विशेज से करें गुड फ्राइडे की शुरुआत

कौन है यह महिला जिसने NMACC में फ्लॉन्ट किया गोल्ड ब्रा और बेबी बंप

Hina Khan: समर के लिए परफेक्ट है हिना खान का ये 10 व्हाइट आउटफिट लुक्स

समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है इन 8 सेलिब्रिटीज के लखनवी कुर्ता डिजाइन