कौन है वो महिला जिसने NMACC में गोल्ड ब्रा और बेबी बंप किया फ्लॉन्ट
नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर के गाला इवेंट में नामी गिरामी हस्तियां पहुंचीं।
Other Lifestyle Apr 11 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है सुहानी पारेख
सुहानी पारेख फेमस ज्वेलरी डिजाइनर हैं। बता दें, बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार के लिए ये ज्वेलरी डिजाइन करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्ड ब्लाउज में सुहानी पारेख
नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर इवेंट में सुहानी पारेख का लुक सबसे अलग था। उन्होंने गोल्ड का ब्रा स्टाइल ट्यूब ब्लाउज पहना था, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
Image credits: Instagram
Hindi
बेबी बंप को गोल्ड से ढका
सुहानी पारेख ने अपने लुक को सबसे अलग दिखाने के लिए बेबी बंप को भी 24 कैरेट गोल्ड बेली आर्मर से ढक रखा था। ज्वेलरी डिजाइन काफी अट्रैक्टिव लग रहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
बेली आर्मर को दिया अलग लुक
सुहानी पारेख ने बेली आर्मर पर टेक्सरल डिटेल्स डाला था। उन्होंने उसपर छोटे ह्यूमन फेस को उकेरा था।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्ड आर्मर पर बच्चे का चेहरा बनाया
सुहानी ने कैप्शन में लिखा,' मेटल के आर्मर पर हमारे छोटे बच्चे के चेहरे की सोनोग्राफी पिक्चर्स बनाई गई थी। वो अभी यहां नहीं है, लेकिन वह पहले से ही 'MISHO' में आ गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी के साथ गोल्ड ब्लाउज
सुहानी पारेख ने गोल्ड ब्लाउज के साथ ब्लैक साड़ी कैरी किया था। कानों में इयरिंग्स और गोल्ड का मोटा सा नेकपीस पहना था। कंगन-रिंग के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्ड ड्रेस में पहले भी दिखीं सुहानी पारेख
सुहानी पारेख पहले भी गोल्ड ब्लाउज में दिखाई दे चुकी हैं। वो गोल्ड के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
शानदार ज्वेलरी डिजाइन करती हैं सुहानी पारेख
सुहानी पारेख के इंस्टाग्राम पर अगर जाएंगे तो देखेंगे कि वो कितनी शानदार ज्वेलरी डिजाइनर हैं। अलग-अलग तरह के यूनिक डिजाइन वो तैयार करती हैं।