Hindi

कौन है करेन मैकडॉगल, जिसे चुप रहने के लिए ट्रंप ने बरसाए थे डॉलर

Hindi

ट्रंप का करेन मैकडॉगल के साथ अफेयर

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक और आरोप लगा है कि उनका अफेयर करेन मैकडॉगल के साथ था और उसे भी चुप रहने के लिए डेढ़ लाख डॉलर दिए गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

मैकडॉगल का दावा

पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल की तरह मैकडॉगल ने भी दावा किया कि ट्रंप के साथ उनके भी शारीरिक संबंध रह चुके हैं। 10 महीनों तक उनका अफेयर चला।

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं Karen McDougal

करेन मैकडॉगल प्लेबॉय मैग्जीन के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं। यह अमेरिका की एक फेमस मैगजीन है।

Image credits: Getty
Hindi

करेन की बायोग्राफी

इंडियाना में जन्मी करेन मैकडॉगल की फैमिली मिशिगन में शिफ्ट हो गई थी। 20 साल की उम्र में उन्होंने स्विमवियर प्रतियोगिताओं में मॉडलिंग शुरू की थी।

Image credits: Getty
Hindi

मैकडॉगल के नाम ये अवॉर्ड

प्लेबॉय मैगजीन में शामिल होने के बाद 1998 में उन्होंने प्लेमेट ऑफ द ईयर अवार्ड जीता था

Image credits: Getty
Hindi

मैकडॉगल बनी फिटनेस मॉडल

प्लेबॉय मैगजीन में काम करने के बाद वो फिटनेस मॉडल के रूप में काम कर रही हैं। 52 साल की उम्र में भी वो 30 की लगती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पुरुष मैगजीन के कवर पर मैकडॉगल

1999 में पुरुषों की फिटनेस मैगजीन के कवर पर आने वाली पहली महिला बनीं।

Image credits: Getty
Hindi

टीवी पर भी मैकडॉगल

करेन टीवी एड और छोटे-मोटे रोल में भी नजर आईं। साल 2000 में आई मूवी चार्लीज एंजल्स में उन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था।

Image credits: social media
Hindi

2006 में ट्रंप से हुई मुलाकात

साल 2006 में करेन मैकडॉगल की मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से हुई थी। मॉडल का दावा शादीशुदा होने के बाद भी ट्रंप ने करेन के साथ डेट किया।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रंप ने नहीं की जबरदस्ती

करेन ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका रिश्ता प्यार और सहमति वाला था। ट्रंप ने उनके साथ कभी जबरदस्ती नहीं की थी।

Image credits: Instagram

टूथब्रश को छोड़ इन 6 पेड़ों की टहनियों से करें दातुन

ईद पर चार चांद लगा देगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ये 10 सूट लुक्स

परफेक्ट हैं समंदर किनारे के लिए अमीषा पटेल का ये 9 बिकिनी लुक्स

NMACC में 3 दिन ऐसा रहा राधिका मर्चेंट का लुक- देखें फोटो