Hindi

NMACC के 3 दिन के इवेंट में राधिका मर्चेंट के स्टाइलिश लुक

Hindi

गाला नाइट लुक

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट की गाला नाइट पार्टी में राधिका मर्चेंट ने खूबसूरत एक्वा ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

बेहद खास है राधिका का लुक

राधिका की इस साड़ी में खूबसूरत सीक्वेंस और क्रिस्टल वर्क किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने एक स्टेप वाला ब्लाउज और एक डायमंड चोकर सेट कैरी किया है। बालों में बन बनाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टनिंग ब्लैक साड़ी लुक

NMACC के ग्रैंड इवेंट में राधिका मर्चेंट ने खूबसूरत काले रंग की साड़ी पहनी। इस दौरान वह अपने होने वाले पति अनंत अंबानी के साथ कलर कॉन्बिनेशन पेयर करती नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

इतनी महंगी है राधिका की साड़ी

राधिका की यह खूबसूरत ब्लैक कलर की साड़ी शहाब दुरजी ने डिजाइन की है जिसकी कीमत 5.85 लाख रुपए बताई जा रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

रूबी की ज्वेलरी से किया लुक पूरा

राधिका ने इसके साथ बहुत ही मिनिमल ज्वेलरी कैरी कि उन्होंने रूबी और डायमंड का एक खूबसूरत नेकलेस पहना। उसके साथ मैचिंग रिंग और एक खूबसूरत सा ब्रेसलेट और छोटे से इयररिंग्स कैरी किए

Image credits: Instagram
Hindi

जंपसूट में दिखीं स्टनिंग

NMACC के तीसरे दिन राधिका मर्चेंट बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आईं। उन्होंने एक ब्लू बेस और पिंक फ्लावर वाला जंपसूट कैरी किया। उसके साथ पिंक कलर की हैवी जैकेट पहनी।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन है राधिका मर्चेंट

बता दें कि राधिका मर्चेंट मशहूर बिजनेस टायकून विरेन मर्चेंट की इकलौती बेटी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जल्द होगी शादी

राधिका मर्चेंट की शादी जल्द ही नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ होने वाली है। दोनों बचपन के ही दोस्त हैं।

Image credits: Instagram

महावीर जयंती पर अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामना और बधाई संदेश

NMACC में इन मां-बेटियों की जोड़ी ने लूटी महफिल

ट्यूब ब्लाउज में Alia Bhatt ने ढाया कहर, एक बच्चे की मां पर अटकी नजरें

नीता अंबानी का रॉयल लुक, NMACC में लूट लीं सारी लाइमलाइट