NMACC के 3 दिन के इवेंट में राधिका मर्चेंट के स्टाइलिश लुक
Other Lifestyle Apr 03 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
गाला नाइट लुक
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट की गाला नाइट पार्टी में राधिका मर्चेंट ने खूबसूरत एक्वा ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहद खास है राधिका का लुक
राधिका की इस साड़ी में खूबसूरत सीक्वेंस और क्रिस्टल वर्क किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने एक स्टेप वाला ब्लाउज और एक डायमंड चोकर सेट कैरी किया है। बालों में बन बनाया है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्टनिंग ब्लैक साड़ी लुक
NMACC के ग्रैंड इवेंट में राधिका मर्चेंट ने खूबसूरत काले रंग की साड़ी पहनी। इस दौरान वह अपने होने वाले पति अनंत अंबानी के साथ कलर कॉन्बिनेशन पेयर करती नजर आईं।
Image credits: Instagram
Hindi
इतनी महंगी है राधिका की साड़ी
राधिका की यह खूबसूरत ब्लैक कलर की साड़ी शहाब दुरजी ने डिजाइन की है जिसकी कीमत 5.85 लाख रुपए बताई जा रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
रूबी की ज्वेलरी से किया लुक पूरा
राधिका ने इसके साथ बहुत ही मिनिमल ज्वेलरी कैरी कि उन्होंने रूबी और डायमंड का एक खूबसूरत नेकलेस पहना। उसके साथ मैचिंग रिंग और एक खूबसूरत सा ब्रेसलेट और छोटे से इयररिंग्स कैरी किए
Image credits: Instagram
Hindi
जंपसूट में दिखीं स्टनिंग
NMACC के तीसरे दिन राधिका मर्चेंट बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आईं। उन्होंने एक ब्लू बेस और पिंक फ्लावर वाला जंपसूट कैरी किया। उसके साथ पिंक कलर की हैवी जैकेट पहनी।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन है राधिका मर्चेंट
बता दें कि राधिका मर्चेंट मशहूर बिजनेस टायकून विरेन मर्चेंट की इकलौती बेटी हैं।