महावीर जयंती के इस शुभ दिन पर, मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान महावीर आपको अहिंसा, करुणा और दया का जीवन प्रदान करें।
जीवन की सुंदरता और खुशी सादगी में है। सरल शब्दों में बड़े से बड़े विचार व्यक्त करने की शक्ति होती है। मैं आपके सादगीपूर्ण जीवन की कामना करता हूं।
त्याग ना करे, वो पीर नहीं होता, बरसों की तपस्या का फल है, वरना ऐसा कोई महावीर नहीं होता।
महावीर जिनका नाम है, पालीताना जिनका धाम है, अहिंसा जिनका नारा है, ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारा है।
हमेशा सत्य, अहिंसा, दया और ज्ञान के मार्ग को अपनाएं और आप धार्मिकता से धन्य एक सुखी जीवन व्यतीत करेंगे।
सत्य, अहिंसा, धर्म हमारा, नवकार हमारी शान है, महावीर जैसा नायक पाया, जैन हमारी पहचान है।
जंग एक भी लड़ा नहीं, फिर भी जग को जीत लिया, अहिंसा, अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया, उस जगत के तारक महावीर को कोटि कोटि वंदन।
भगवान वर्धमान महावीर आपके जीवन को खुशी, ज्ञान और दया का आशीर्वाद दें। आप हमेशा सही रास्ते पर चलें।
भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे, बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे। करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं, भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे।
सेवा- श्रवण से, मर्यादा : राम से, अहिंसा : बुद्ध से, मित्रता: कृष्ण से, लक्ष्य :एकलव्य से, दान : कर्ण से और तपस्या: महावीर से।