Hindi

दातुन के लिए बेस्ट है इन 6 पेड़ों की टहनियां

Hindi

नीम की दातुन

दांतों को साफ करने और मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए नीम की दातुन सबसे ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है। यह दांतों को मजबूत और चमकदार भी बनाती है।

Image credits: google
Hindi

अर्जुन की दातुन

अर्जुन के पेड़ की टहनी दातुन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद टैनिक दांतों को साफ करता और ब्लड को भी प्यूरिफाई करता है।

Image credits: google
Hindi

बबूल की टहनी

दांतों की सफाई करने के लिए बबूल से बनी दातुन भी बेहद गुणकारी होती है। यह मुंह की बदबू, छाले और मसूड़ों से खून आने की समस्या से निजात दिलाती है।

Image credits: google
Hindi

अमरूद की टहनी

अमरूद की टहनी भी दांतों और मसूड़ों के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। इसका इस्तेमाल करने से दांत चमकदार और मजबूत होते हैं। मसूड़ों की सूजन भी इससे कम होती है।

Image credits: google
Hindi

आम की टहनी

आम की टहनी भी दातुन के लिए इस्तेमाल की जाती है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो मसूड़ों के दर्द सूजन और दांतों से जुड़ी अन्य समस्या के लिए भी लाभदायक होते हैं।

Image credits: google
Hindi

बेर की दातुन

बेर की टहनी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो ओरल हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। रोज सुबह बेर के दातुन से दांतों की सफाई करनी चाहिए।

Image credits: google
Hindi

दातुन करने के फायदे

मुंह के बैक्टीरिया से बचाएं, क्षारीय स्तर को बनाए रखें, मसूड़ों को मजबूत करें, प्लाक बनने से रोके, दांतो को सफेद और मजबूत बनाएं।

Image credits: google

ईद पर चार चांद लगा देगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ये 10 सूट लुक्स

परफेक्ट हैं समंदर किनारे के लिए अमीषा पटेल का ये 9 बिकिनी लुक्स

NMACC में 3 दिन ऐसा रहा राधिका मर्चेंट का लुक- देखें फोटो

महावीर जयंती पर अपने प्रियजनों को भेजें शुभकामना और बधाई संदेश