Hindi

Hina Khan: समर के लिए परफेक्ट है हिना खान का ये 10 व्हाइट आउटफिट लुक्स

Hindi

टॉप-स्कर्ट में हिना का जलवा

व्हाइट नेट टॉप और स्कर्ट में हिना खान काफी ग्लैमरस लग रही हैं। गॉगल्स के साथ उन्होंने अपने समर लुक को कंप्लीट किया है। आप भी अदाकारा के इस स्टाइल से कुछ आइडिया ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट ड्रेस में हिना की सिंपलिसिटी

हिना खान का यह लुक समर में काफी कंफर्टेबल होता है। हर लड़की के वॉडरोब में अदाकारा की तरह आउटफिट तो होना ही चाहिए।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में हिना ने ढाया कहर

गर्मी के मौसम में सगाई-शादी समारोह में आप हिना की तरह खुद को स्टाइल कर सकती हैं। व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी और वी-कट ब्लाउट में अदाकारा काफी हॉट लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना का पुल लुक

व्हाइट प्रिटेंड स्ट्रिप शॉर्ट ड्रेस में हिना के स्टाइल का कोई जवाब नहीं है। समर के लिए अदाकारा का यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट लहंगा में हिना का बोल्डनेस

समर में शादी के लिए हिना खान का यह लुक परफेक्ट है। व्हाइट कलर के लहंगा के साथ हिना ने सिल्वर कलर का शिमर ब्लाउज पेयर किया है। इसमें वो काफी बोल्ड लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट बिकिनी में हिना खान

व्हाइट कलर की स्टाइलिश बिकिनी में हिना खान कहर बरपा रही हैं। उन्होंने बिकिनी लुक को कंप्लीट करने के लिए व्हाइट कैप लगाया है।समंदर किनारे के लिए अदाकारा का यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट ड्रेस में गॉर्जियस हिना खान

हिना खान का यह शॉर्ट ड्रेस समर के लिए काफी अच्छा है। अदाकारा बिना मेकअप के भी गॉर्जियस लग रही हैं। आप भी कम खर्चे में कुछ इस तरह से इस समर स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना का व्हाइट एरपोर्ट लुक

व्हाइट स्वेटशर्ट और जॉगर्स में हिना खान काफी कुल लग रही हैं। एयरपोर्ट लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने येलो कैप पहन रखा है। समर में ट्रैवलिंग के लिए ये लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का हॉट अंदाज

प्रिंटेड मिनी स्कर्ट को हिना ने मैचिंग ब्रॉलेट टॉप के साथ स्टाइल किया। जिसे उन्होंने मैचिंग जैकेट के साथ लेयर किया था। न्यूड हील्स हिना के लुक को पूरा कर रही थी।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का कर्वी फिगर

हिना खान व्हाइट ब्लेजर ड्रेस में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। कॉकटेल पार्टी या ऑफिस पार्टी के लिए अदाकारा का यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram

समर्स के लिए एकदम परफेक्ट है इन 8 सेलिब्रिटीज के लखनवी कुर्ता डिजाइन

कौन है करेन मैकडॉगल, जिसे चुप रहने के लिए ट्रंप ने बरसाए थे डॉलर

टूथब्रश को छोड़ इन 6 पेड़ों की टहनियों से करें दातुन

ईद पर चार चांद लगा देगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ये 10 सूट लुक्स