Hindi

पर्ल एक्सेसरीज लुक में लगा देगी चार-चांद, ऐसे करें स्टाइल

Hindi

पर्ल है सदा के लिए

एथनिक वियर हो या फिर वेस्टर्न वियर, पर्ल एक्सेसरीज किसी के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है। यह लुक में चार-चांद लगाने का काम करता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल एक्सेसरीज खूबसूरती में करती है इजाफा

पर्ल एक्सेसरीज के साथ ही पर्ल वर्क वाले आउटफिट्स काफी अच्छे लगते हैं। जैसा की जाह्नवी कपूर के लुक को देखकर समझ सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फॉर्मल लुक में पर्ल नेकपीस

पर्ल नेकपीस फॉर्मल लुक को भी अच्छे से कॉम्प्लिमेंट करता है। मिशेल ओबामा भी पर्ल सेट को पहनना पसंद करती हैं। यह कॉर्पोरेट मीटिंग में इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी पर्ल चोकर के क्या कहने

कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका का यह लुक काफी चर्चा में रहा था। स्ट्रैपलेस स्वीटहार्ट डिजाइन के ब्लाउज के साथ उन्होंने पर्ल सेट ट्राई किया था जो काफी सुंदर लग रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल स्टड्स

वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ पर्ल स्टड्स काफी अच्छे लगते हैं।हिना खान के ऑफ शोल्डर ड्रेसेज को ये अच्छा स्टाइल देता दिख रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल नथिया से लुक बनाए डिफरेंट

परिणीति चोपड़ा पर्ल से बने नथिया में एक अलग ही लुक में नजर आ रही हैं। लहंगा में अगर लुक को थोड़ा सा बदलना है तो फिर पर्ल नथिया को कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल सेट में लगे रॉयल

रानी मुखर्जी पर्ल सेट में किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। साड़ी के साथ लेयर वाला पर्ल सेट काफी सुंदर लगता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल चोकल के संग पर्ल माला

हॉलीवुड गायिका रीटा ओरा को भी पर्ल सेट काफी पसंद हैं। वेस्टर्न आउटफिट के साथ उन्हें पर्ल सेट कैरी करना बहुत पसंद है। पर्ल चोकर के साथ वन लेयर माला उनके लुक को इंहेंस कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल का टीका खूबसूरती को बढ़ाए

पर्ल से बना टीका भी इन दिनों ट्रेंड में है। ये लुक को काफी हसीन बना देता है। जैसा कि मौनी रॉय की इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी पर पर्ल सेट का कमाल

हैवी साड़ी के साथ अगर आप पर्ल सेट का चुनाव करती हैं तो वो निराश करने वाला नहीं होता है। लुक को काफी खूबसूरत बना देता है। जैसा कि अंकिता लोखंडे के इस लुक को देखकर कह सकती हैं।

Image credits: Instagram

सिंदूर से लेकर बिछिया तक महिलाओं के श्रृंगार में छुपे हैं सेहत के राज

खूबसूरती में मां को भी फेल करती है रवीना टंडन की बेटी, देखें फोटोज

पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है तेजस्वी प्रकाश की ये 8 कटआउट ड्रेस

Good Friday 2023: इन प्यारी विशेज से करें गुड फ्राइडे की शुरुआत