Hindi

ईद के लिए परफेक्ट है शरारा सेट, सेलेब्स के डिजाइन से लें आइडिया

Hindi

पेप्लम कुर्ती के साथ शरारा

फ्लोरल डिजाइन वाले खूबसूरत पेप्लम कुर्ती में हिना खान काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह का शरारा गर्मी में आपको कंफर्टेबल रखेगा। इसके साथ ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव शरारा

नुसरत भरुचा ने फुल स्लीव पेल्म कुर्ती के साथ शरारा कैरी कर रखा है। व्हाइट शरारा पर ब्लैक प्रिंट इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। आप भी इस ईद कुछ ऐसा शरारा अपने लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अंगरखा शरारा

अदिति राव हैदरी अंगरखा शरारा में काफी हसीन लग रही हैं। ग्रीन कलर के फ्लोरप्रिटेंड शरारा काफी चलन में हैं। इसके साथ आप बड़ी सी ईयरिंग और खुले बाल रख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकेट के साथ शरारा

सारा अली खान जैकेट और ब्लाउज के साथ जो शरारा सेट पहना है वो इन दिनों ट्रेंड में हैं।। आप भी इस ईद (eid girl) कुछ इस तरह के आउटफिट अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट टॉप शरारा पैंट

करिश्मा कपूर शरारा और पेप्लम स्टाइल कुर्ता सेट काफी हॉट लग रही हैं। एलिगेंट लुक के लिए आप कुछ इस तरह का शरारा अपने लिए कस्टमाइज करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्लासिक शरारा सेट

दीपिका कक्कड़ पाउडर ब्लू रंग के शरारा में क्लासिक लग रही हैं।एलिगेंट लुक के लिए आप कुछ इस तरह का शरारा की शॉपिंग कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोटा पट्टी शरारा

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी पीच कलर के शरारा सूट में काफी जंच रही हैं।गोटा पट्टी डिजाइन का शरारा हमेशा से ट्रेंड में रहा है। आप भी कुछ इस तरह का शरारा अपने लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एंबॉडरी शरारा

ऐश्वर्या राय रेड कलर के शरारा में स्टनिंग लग रही हैं। एंबॉडरी शरारा रॉयल लुक देने के लिए जाना जाता है। अदाकारा ने रेड और गोल्डन टेक्सचर्ड दुपट्टा से पूरे लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल का समर्स लुक्स उड़ा देंगी होश, देखें-फोटोज

14 देशों का दामाद!जानें 32 साल में 105 शादी करने वाले शख्स की कहानी

जाह्नवी से लेकर कियारा तक बेहद सिजलिंग लगी ये 10 एक्ट्रेस

पर्ल एक्सेसरीज लुक में लगा देगी चार-चांद, ऐसे करें स्टाइल