Hindi

Maybelline की सुपरमॉडल बनीं 23 साल की महिला पुलिस ऑफिसर एकशा केरुंग

Hindi

कौन है एकशा केरुंग

एकशा केरुंग का पूरा नाम एकशा हंगमा सुब्बा है, जो सिक्किम के रुम्बुक गांव की रहने वाली है।

Image credits: Instagram
Hindi

सुहाना खान के साथ आईं नजर

मेबेलिन ने ब्यूटी ब्रांड के नए चेहरों में सुहाना खान के साथ बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, अनन्या बिड़ला और सुपर कॉप एकशा केरुंग को शामिल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

2019 में मिली पुलिस में नौकरी

एकशा को साल 2019 में सिक्किम पुलिस में नौकरी मिली। वो अपने परिवार की एकमात्र कमाने वाली सदस्य हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नौकरी के साथ की मॉडलिंग

एकशा को शुरुआत से ही मॉडलिंग का बहुत शौक था। वह 2021 में एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन-2 भी बन चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉक्सिंग भी कर चुकी है एकशा

मॉडलिंग के अलावा एकशा ने बचपन में ही गांव के बॉक्सिंग क्लब से ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने नेशनल टूर्नामेंट में सिक्किम को रिप्रेजेंट भी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया स्टार है एकशा

एकशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पुलिस की वर्दी में लगती है धांसू

सिर्फ स्टाइलिश ड्रेसेस में ही नहीं एकशा पुलिस की वर्दी में भी काफी स्टाइलिश लगती हैं और वह अपने काम के साथ ही अपने लुक्स को लेकर भी बहुत कॉन्शियस रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बाइक्स का है बहुत शौक

एकशा को बाइक चलाने का बहुत शौक है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर बाइक राइड करती हुई अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड कलर की ड्रेस में दिखीं बेहद खूबसूर

लाल रंग की इस हाई थाई स्लिट बॉडी फिट ड्रेस में एकशा बेहद स्टनिंग लग रही है और साइड पोज दे रही हैं।

Image credits: Instagram

ChatGPT से पूछा कैसे स्किन को बनाये गोरा? मिले ऐसे जवाब

इंसान से एलियन बना शख्स, अब लोगों के साथ बैठने की भी इजाजत नहीं

कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करने के चक्कर में सेमी न्यूड हुई एक्ट्रेस

ईद के लिए परफेक्ट है शरारा सेट, सेलेब्स के डिजाइन से लें आइडिया