Hindi

बेहद हॉट और ग्लैमरस हैं फेमिना मिस इंडिया 2023 की रनरअप श्रेया पूंजा

Hindi

फेमिना मिस इंडिया 2023 की रनर अप

दिल्ली की रहने वाली दिल्ली की रहने वाली श्रेया पूंजा को शनिवार को फेमिना मिस इंडिया में फर्स्ट रनर अप का ताज पहनाया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन है श्रेया पूंजा

22 साल की श्रेया पूंजा का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। उन्होंने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही वो फाइनेंस में पीजी कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐसा है श्रेया का मॉडलिंग करियर

ग्रेजुएशन के दौरान ही 19 साल की उम्र में उन्होंने कैंपस प्रिंसेस 2019 की नेशनल प्रतियोगिता जीती। इसके अलावा वो कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मनीष मल्होत्रा के लिए भी कर चुकी हैं वॉक

श्रेया पूंजा ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, राघवेंद्र राठौर और नीता लुल्ला के लिए भी रैंप वॉक किया हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी टास्कर है श्रेया

मॉडलिंग के अलावा श्रेया पूंजा ने बचपन में कथक, जैज़ जैसे डांस भी सीखें और वह स्विमिंग, स्केटिंग और ताइक्वांडो जैसे खेल भी खेल चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रियंका चोपड़ा को मनाती है रोल मॉडल

श्रेया बॉलीवुड एक्टर और पूर्व मिस इंडिया प्रियंका चोपड़ा को अपना रोल मॉडल मानती हैं। इसके अलावा श्रेया लुईस हे से भी प्रभावित हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया स्टार है श्रेया

इंस्टाग्राम पर श्रेया पूंजा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्हें 20 हजार के लगभग लोग फॉलो करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन सुंदरियों को मिला खिताब

फेमिना मिस इंडिया 2023 में राजस्थान की रहने वाली नंदिनी गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया, फर्स्ट रनरअप श्रेया पूंजा और सेकंड रनर अप मणिपुर की थुनाओजम स्ट्रेला लुवांग रहीं।

Image credits: Instagram

ईद पर दिखना है हटकर, तो सबा इब्राहिम के लुक्स से लें आइडिया

जानें कौन है वो हसीना जिसने 18 साल की उम्र में छाप लिए 160 करोड़

कौन है राजकुमारी शेखा महरा, जिसकी खूबसूरती देख लोग हो जाते हैं दीवाने

23 साल की लेडी पुलिस एकशा केरुंग खूबसूरती में सुहाना को देती हैं मात