Hindi

दिल्ली के इस मार्केट में मिलती है शानदार पाकिस्तानी सूट, खरीदें 1K में

Hindi

पाकिस्तानी सूट का ट्रेंड

पाकिस्तानी सूट इंडिया में काफी पॉपुलर हो रहा है। लॉन्ग सूट पर खूबसूरत वर्क और कटआउट डिजाइन लड़कियों को काफी पसंद आ रहा है।

Image credits: Hania Aamir/instagram
Hindi

पाकिस्तानी सूट बदल देती है काया

शादी हो या फिर पर्व त्योहार पाकिस्तानी सूट पहनते ही एक अलग ही व्यक्तित्व नजर आने लगती है। अगर आप भी महफिल में छा जाना चाहती है तो पाकिस्तानी सूट जरूर क्लोसेट में रखें।

Image credits: Hania Aamir/instagram
Hindi

कितनी होती है कीमत

वैसे तो हैवी वर्क , लेस और कटआउट डिजाइन की वजह से पाकिस्तानी सूट महंगी होती है। लेकिन हम आपको यहां पर दिल्ली स्थित एक ऐसा मार्केट बताएंगे जहां पर 1 K में सुंदर सूट खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

चांदनी चौक पर स्थिति है वो मार्केट

चांदनी चौक लहंगा-साड़ी के लिए फेमस है। लेकिन यहां पर एक ऐसा मार्केट है जहां पर बेहद ही कम कीमत में खूबसूरत सूट मिल जाते हैं। नाम है कृष्णा मार्केट।

Image credits: pinterest
Hindi

नई सड़क के पास है कृष्णा मार्केट

नई सड़क के पास कृष्णा मार्केट है। जहां पर एक से बढ़कर एक पाकिस्तानी सूट आपको 1000 रुपए के अंदर आ जाएगी। होलसेल में भी यहां खरीदारी कर सकती हैं। तो देर किस बात की तुरंत करें शॉपिंग।

Image credits: pinterest
Hindi

कीमत होगी कुछ ऐसे

डेली वियर पाकिस्तानी सूट:500-1000

सेमी-स्टिच्ड एम्ब्रॉयडरी सूट:1000 – 3000

ब्राइडल और पार्टीवियर सूट: 2500 – 7000

डिजाइनर लॉन कॉटन सूट: 1500 – 4000

Image credits: @mayapretofficial/Instagram
Hindi

कैसे पहुंचे?

येलो लाइन पर चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर उतरें और यहां से मार्केट पैदल या रिक्शा से मार्केट में पहुंच सकती हैं। 

Image credits: @mayapretofficial/Instagram

चाणक्य नीति: फैमिली में भी न बताएं ये 8 बातें, छिपाकर रखना जरूरी

बहू के हाथों में सजाएं ये 8 गोल्ड कंगन, जीवन भर रहेगी बेटी बनकर

कौन सी जींस के साथ कौन-सा फुटवियर पहनें, जानें A-Z Guide

होली पर रंग बिरंगे पर्दों से सजाएं घर, बनेगा होलियाना मूड