Saree पहन BF को दें सरप्राइज ! देखें पलक तिवारी के 8 लुक
Other Lifestyle Jan 16 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Instagram
Hindi
पलक तिवारी साड़ी कलेक्शन
श्वेता तिवार की बेटी पलक तिवारी बहुत खूबसूरत है। वेस्टर्न से ट्रेडिशनल तक वह बड़े सलीके से पहनती हैं। ऐसे में आप भी साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो एक्ट्रेस का कलेक्शन जरूर देखें।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन ऑरेंज साड़ी
यंग गर्ल्स को सोबर साड़ी लुक पंसद आ रहा है। सेलेब स्टाइल पसंद करती हैं तो पलक सी सिंपल साड़ी कंट्रास्ट या फिर हैवी ब्लाउज संग टीमअप करें। बाजार में 1000 तक ऐसी साड़ी मिल जायेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉर्डर वाली साड़ी डिजाइन
हल्के गोल्डन बॉर्डर वाली येलो साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए पलक ने मिरर वर्क ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। साथ में नो मेकअप लुक और मिनिमल ज्वेलरी चार चंद लगा रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन
अफॉर्डेबल बजट में सेसी दिखना है तो पलक सी ऑर्गेंजा साड़ी जरूर खरीदें। ये जितनी कंफर्टेबल होती है लुक उतना शानदार देती है। आजकल ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी साड़ी मिल जायेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
बेंज कलर रफल साड़ी
बीते कुछ सालों में पेस्टल कलर का ट्रेंड बढ़ गया है। आप भी चटख रंगों से हटकर कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो इसे चुनें। हालांकि ऐसी साड़ी पहनने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने होंगे।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड साड़ी डिजाइन
फॉर्मल और ऑफिस लुक के लिए पलक तिवारी सी प्रिंटेड साड़ी बढ़िया विकल्प है। रेडीमेड ऐसी साड़ी 500-700 रु तक मिल जायेगी। जिसे आप कंट्रास्ट ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलर संग टीमअप करें।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक सीक्वेन साड़ी
यंग गर्ल्स ब्लैक कलर खूब पसंद करती है। आप भी उन्हीं में से हैं तो अलमारी में ब्लैक सीक्वेन जरूर शामिल करें। इसे आप सिल्वर-पर्ल ज्वेलरी संग पार्टी-फेस्टिव सीजन में पहन सकती हैं।