फैशन में आया बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी, B-टाउन डीवा की बनी पहली पसंद
Other Lifestyle Jun 17 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी
प्लेन साड़ी का फैशन कभी जाता नहीं हैं, यंग गर्ल्स की पहली पसंद है। लेकिन आजकल बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी ट्रेंड में हैं जो इसे और भी सुंदर बनाती है।
Image credits: plan saree
Hindi
रेड प्लेन साड़ी के साथ सिल्वर लेस
रेड कलर की प्लेन साड़ी के मोनोटोनस को दूर करने के लिए इस पर सिल्वर कटआउट लेस लगाया गया है। हल्के फैब्रिक में बने इस साड़ी को आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: plan saree
Hindi
रेड साड़ी पर गोल्डन लेस
वहीं करिश्मा कपूर ने रेड कलर की प्लेन साड़ी पहनी है जिस पर चौड़ी पट्टी वाला गोल्डन बॉर्डर जोड़ा गया है। इस तरह के लेस आप अपनी प्लेन साड़ी पर अलग से ऐड करा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोटापट्टी लेस
ब्लू कलर की प्लेन साड़ी पर गोटापट्टी लेस भी काफी सुंदर लगते हैं। इन दिनों गोटापट्टी लेस भी ट्रेंड में हैं। इस तरह की लेस वाली साड़ी आपको 1999 रुपए में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
पतला लेस वाली प्लेन साड़ी
प्लेन साड़ी का और बरकार रखते हुए बॉर्डर पर हल्के लेस को लगाया जाता है। जो ज्यादा फ्लॉन्ट नहीं होता है। लेकिन गोल्डन कलर का पतला लेस साड़ी की सुंदरता बांध कर रखता है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन गोटा वर्क
करीना कपूर की रेड प्ले साटन साड़ी पर गोल्डन गोटा वर्क का स्टाइलिश टच इसे हर ओकेजन के लिए परफेक्ट बनाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन गोटा वर्क विद ब्लैक साड़ी
ग्लैमर और एलिगेंस का परफेक्ट मेल है यह ब्लैक गोल्डन गोटा वर्क साड़ी। इस तरह की साड़ी आप किसी इवेंट में पहनकर जा सकती हैं।