Hindi

50 पार भी लगेंगी राजकुमारी, पहनें Diya Kumari की तरह 10 शाही साड़ियां!

Hindi

कॉटन मुलमुल साड़ी

परफेक्ट जयपुरी टच पाने के लिए आप कॉटन मुलमुल की दीया कुमारी जैसी साड़ी पहन सकती हैं। इस सीग्रीन कलर की साड़ी पर बारीक स्टोन डिजाइन है। जो कि इसके पल्लू को बहुत सुंदर बना रहा है। 

Image credits: social media
Hindi

सीक्विव वर्क आइवरी साड़ी

यह बेहद लेटेस्ट पार्टीवियर सीक्विव वर्क आइवरी साड़ी है। इस ऑफ व्हाइट साड़ी में हर महिला दीया कुमार की तरह राजकुमारी लगेगी। आप इसे फैमिली वेडिंग के लिए सबसे पहले चुनें।

Image credits: social media
Hindi

डिजाइनर जॉर्जेट साड़ी

किसी वेडिंग फंक्शन या त्यौहार पर पहनने के लिए यह बेस्ट साड़ी है। इसके साथ आप बॉडी साइज के हिसाब से स्टाइलिश ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं। इसके बॉर्डर पर भी शानदार डिटेलिंग दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

आइवरी ब्लू सिल्क साड़ी

अगर आपको भी लाइट कलर पसंद हैं तो दीया की ये साड़ी आपके लिए ही है। आइवरी ब्लू साड़ी में आपको परफेक्ट फेस्टिव लुक मिलेगा। इसको आप वेडिंग फंक्शन पर आसानी से पहन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

रेड कलर की चुनरी साड़ी

दीया कुमारी की रेड कलर की चुनरी साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। यदि दिन में कोई छोटा फंक्शन है, तो उस मौके पर पहनने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। जॉर्जेट साड़ी गर्मी में सौ फीसदी सूटेबल है।

Image credits: social media
Hindi

समर वाइब डिजाइनर साड़ी

गर्मी के मौसम में ग्रीन कलर की साड़ी परफेक्ट समर वाइब देती है। यह सिंपल लाइट वर्क वाली डिजाइनर साड़ी आपको एक आउटस्टैंडिंग टच देगी। इसे पहनने पर आपको सिंपल पार्टी वियर लुक मिलेगा।

Image credits: social media
Hindi

लहरिया साड़ी

राजस्थान और जयपुर का फैशन लहरिया साड़ी के बिना अधूरा है। आप दीया कुमारी की तरह ऐसी लहरिया साड़ी भी चुन सकती हैं लाइट वेट और पहनने सुंदर लगने की वजह से हर मौके के लिए एकदम सही हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्लिंड कॉटन साड़ी

रेड और स्किन कलर टोन की यह साड़ी लड़कियां और महिलाएं दोनों पहन सकती हैं। ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ यह साड़ी खूब जचेगी। गर्मी के मौसम में आप इस तरह की साड़ी में आराम महसूस करेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

डबल शेड लहरिया साड़ी

दीया कुमार को पर्सनली रोजाना यूज के लिए लहरिया साड़ी काफी पसंद हैं। आप उनकी ये डबल शेड लहरिया साड़ी जितनी सिंपल है उतना ही महंगा इसका फेब्रिक है। इसे आप आंख बंद करके चुन सकती हैं।

Image credits: social media

रक्षाबंधन के लिए बेस्ट ऑप्शन है काजोल की 10 सीक्विन साड़ी

शिफॉन साड़ी में आलिया को टक्कर देती है जाह्नवी, ट्राई करें उनके 10 लुक

रक्षाबंधन पर छोटी बहन को गिफ्ट करें Harshaali Malhotra की तरह 10 ड्रेस

हनीमून पर मलाइका अरोड़ा की तरह 10 ड्रेस पहनकर पतिदेव को बना दें दीवाना