Hindi

सासू मां चूम लेंगी माथा, जब रश्मिका मंदाना सी 10 साड़ी करें स्टाइल

Hindi

येलो सैटिन साड़ी

‘एनिमल’ एक्ट्रेस येलो सैटिन साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है। शादी के बाद आप इस तरह की साड़ी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

शिफॉन फैब्रिक वाली साड़ी पर हैवी सीक्वेंस वर्क किया गया है। बॉर्डर पर हैवी वर्क किया गया है। रश्मिका की पीच कलर की साड़ी को आप शादी के बाद फंक्शन के लिए कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड जॉर्जेट साड़ी

रेड जॉर्जेट साड़ी में रश्मिका कयामत लग रही हैं।  प्लेन साड़ी पर जरी वर्क किया गया है। डीप नेकलाइन वाले ब्लाउज को उन्होंने इसके साथ जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

रश्मिका मंदाना ऑर्गेंजा साड़ी में हसीन लग रही हैं। आप इस तरह की साड़ी भी किसी ओकेजन पर आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस मिरर वर्क साड़ी

रश्मिका का यह साड़ी सीक्वेंस और मिरर वर्क को मिक्स करके बनाया गया है। एक्ट्रेस इस साड़ी में बिल्कुल सिंपल लुक रखा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लाइटवेट शिफॉन साड़ी

रश्मिका लाइटवेट शिफॉन साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही हैं। ब्लैक साड़ी पर येलो कलर से डिजाइन बनाया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी

अगर आप प्लेन साड़ी पहनना पसंद करती है तो फिर इस लुक को भी रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

डार्क ब्राउन साड़ी विद मल्टीकलर ब्लाउज

रश्मिका मंदाना डार्क ब्राउन साड़ी के साथ मल्टी कलर को पेयर किया है। माथे पर बिंदी और काजल लगाकर वो मासूमियत से भरा लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट साड़ी

नेट की साड़ी के साथ रश्मिका ने हॉल्टर नेक ब्लाउज जोड़ा है। रश्मिका की तरह आप भी वार्डरोब में इस तरह की साड़ी को जरूर रखें। ये काफी प्यारा लगता है और कैरी करना भी आसान होता है।

Image credits: Instagram

लोहड़ी पर लगेंगी सोड़ी-सोड़ी! चुनें Sonam Bajwa जैसे 8 लेटेस्ट सूट

जलपरी सा खिल उठेगा हुस्न! बीच हॉलिडे पर पहनें Hina Khan जैसी 7 बिकिनी

फॉरेन का फील देंगे Lakshadweep के 7 Island, जाकर लगेगा जन्नत यहीं है!

Lakshadweep के बीच पर लगेंगी पटाखा, जब पहनेंगी मौनी रॉय सी 10 ड्रेस